Type Here to Get Search Results !

करंट के खंभे पर उल्टा लटक गया लाइनमैन-काम के दौरान ठेकेदार ने चालू करदी

Top Post Ad

 विद्युतलाइन, बिजली के झटके से तारों के बीच फंसा रहा 

करंट के खंभे पर उल्टा लटक गया लाइनमैन-काम के दौरान ठेकेदार ने चालू कर दी 

डिस्कॉमकर्मी -फीडर लगे ब्रेकर से जान बची बाड़मेर जिले के फागलिया पंचायत समिति के साता गांव में डिस्कॉम का संविदाकर्मी 11 केवी लाइट लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा इस दौरान 11 केवी लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। 

ग्रामीणों में और डिस्कॉम कर्मी में संविदाकर्मी को साता गांव के अस्पताल मे लेके गये। हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद सांचोर रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को लाइनमैन योगेश ने 11 केवी का तार टूटने की वजह से शटडाउन ले रखा था। उस तार को जोड़ने के लिए दानापाल भील (22) पुत्र कचराराम निवासी देवपुरा पोल पर चढ़ा हुआ था। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दानाराम के उतरने से ठीक पहले ठेकेदार रतनाराम भील ने भूलवश लाइन शुरू कर दी। तभी दानाराम का हाथ तार से टच हो गया और लाइन में करंट तेज दौड़ने से GSS में लगी वीसीबी ट्रीप होने से लाइट में बंद हो गई। करंट की चपेट में आने से दानाराम बेहोश हो गया और तारों और एंगल के बीच फंस कर उल्टा लटक गया। ग्रामीणों और लाइटकर्मियों के सहयोग से उतारा। जेईएन हिमांशु वर्मा ने बताया कि संविदाकर्मी दानाराम की तबीयत अब ठीक है और जल्दी उसे अस्पताल से छुट्‌टी मिल जाएगी। फीडर पर लगे ब्रेकर की वजह से उसकी जान बच गई।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.