।। कार्यालय थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर, राजस्थान ।। दिनांक : -20.09.2021 -प्रेस नोट
_बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित 05 आरोपी दस्तयाब करने में सफलता(Hindi news) Barmer
अन्तर राज्य बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश मुख्य सरगना हुरमत मानो सहित 05 आरोपी दस्तयाब श्री आन्नद शर्मा आई ० पी ० एस ० जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेशानुसार वृत क्षेत्र बायतु और बालोतरा में लगातार बढती बकरी चोरी की वारदातो के कम में स्थानीय लोगो के भारी आक्रोश को मध्यजनर रखते हुए श्री नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशन में श्री जग्गुराम आर .पी .एस. वृताधिकारी वृत बायतु के निकट सुपरविजन में मन जयराम मुण्डेल नि . थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
मन जयराम मुण्डेल नि . पु . के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार बढ़ती बकरी चोरी की वारदातो पर अकुश लगाने ऐव आरोपीयों की गिरफतारी हेतु जगह बजगह मुखबीर मामुर कर गोपनीय रूप से आसुचना संकलित की जाकर सदिग्धान पर कड़ी नजर रखी जाकर आज दिनांक 20.09 2021 को थाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 166 / 2021,170 / 2021 धारा 379 भा 0 द 0 स 0 में सदिग्ध नवाब खान , जावेद खान , शेर मोहम्मद , चुतराराम व हुरमत बानो को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गयी तो उक्त सभी ने मिलकर रात्रि के समय में सड़क के किनारे स्थित पशु बाडे मे से भेड बकरीयो को बोलरो वाहन व अल्टो कार में भरकर चोरी कर गोटन और मेडतासिटी जिला नागोर ले जाकर बेचान करना स्वीकार किया है ।
बकरा चोरी मै प्रयुक्त बाहन बोलेरो डीआई व अल्टो कार को कब्जा पुलिस लिया गया है । दस्तयाब सुदा आरोपीयो से माल मशरूका के सम्बध मे अनुसंधान जारी है जिससे और भी
चोरीयों के खुलासे होने की प्रबल सम्भावना है । - दस्तयाब सुदा आरोपीयो का विवरण :
1 नवाब खान पुत्र श्री हकीम खान जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर
2 जावेद खान पुत्र बरकत खान जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना पुलिस थाना गोटन जिला नाग
3 शेर मोहम्मद पुत्र श्री इब्राहिम खान जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर
4 हुरमत बानी पुत्री श्री पीरू खान जाति मुसलमान निवासी बालोतरा हाल बोरून्दा जिला जोधपुर ।
5 चुतराराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी शहर पुलिस थाना गिडा जिला याडमेर हाल निवासी बोरून्दा
-तरीका वारदात अन्तर
राज्य बकरी चोर गिरोह की मुख्य सरगना हुरमत बानो द्वारा अपने सहयोगी साथियो के साथ वाहन मे घटना कारित करने से पुर्व रेकी कर स्थान को चिन्हित कर रात्रि के समय में सड़क के किनारे स्थित पशु बाडे में से भेड बकरीयों की चोरी कर वाहन में भरकर रातो रात फरार हो जाना वगैरा ।
इनके द्वारा चुराये हुए भेड बकीयो को येधकर उससे प्राप्त धनराशि को अपने ऐशो आराम में खर्च करना बताया । उक्त हुरमत बानो तथा चुतराराम प्रेमी जोडी है । जो बोक्रुन्दा में मकान किराये पर लेकर रहते है ।
- आरोपीयो द्वारा अन्जाम दी गयी वारदाते.
बाडमेर जिले के पुलिस थाना गिडा , बायतु , नागाणा , पचपदरा और जैसलमेर जिले में भी दस्तयाब सुदा आरोपीयो द्वारा रात्रि के समय पशु बाडे मे से भेड़ बकरीया चुराना स्वीकार किया है ।
: -गठित टीम का विवरण :
1 , श्री जयराम मुण्डेल नि ० पुरा थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा ।
2 श्री मोटाराम हैड कानि न 695 पुलिस थाना गिडा ।
3. श्री देवीलाल कानि न 413 पुलिस थाना गिडा ।
4. श्री नारायण राम कानि न 734 पुलिस थाना गिडा ।
5 श्री हरेन्द्र कानि न 995 पुलिस थाना बायतु ।
6. श्री भुपेन्द्र कानि एसपीओ बाडमेर । सही / ( जयराम मुण्डेल नि .पु .) थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा