T20 World Cup Final LIVE: The wait of 14 years is over, Australia becomes T20 champion for the first time; beat NZ by 8 wickets
T-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए NZ ने 172/4 का स्कोर बनाया। विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर रहे। 173 रनों की पीछा करते हुए AUS का स्कोर 12 ओवर तक 1 विकेट के नुकसान के 106 रन है। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
टारगेट का पीछा करते हुए AUS की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने एरोन फिंच (5) का विकेट चटकाया। दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने 57 गेंदों पर 91 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। वार्नर ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
विलियम्सन ने खेली कप्तानी पारी
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NZ की शुरुआत सधी हुई रही। पहले विकेट के लिए डेरिल मिचेल और मार्टिन गुप्टिल ने 23 गेंदों पर 28 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने मिचेल (11) का विकेट लेकर तोड़ा। पहले विकेट के बाद कीवी पारी सुस्त नजर आई और 34 गेंदों के बाद टीम की ओर से पहला चौका देखने को मिला। एडम जम्पा ने मार्टिन गुप्टिल (28) का विकेट लेकर दूसरा विकेट चटकाया। दो विकेट खोने के बाद केन विलियम्सन ने रफ्तार पकड़ी और मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 10 ओवर तक NZ का स्कोर 57/1 था।
16वें ओवर में विलियम्सन ने स्टार्क की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए और तीसरी गेंद पर उनके बल्ले से शानदार छक्का देखने को मिला। केन यही नहीं रुके और आखिरी दो गेंदों पर भी चौके लगाए। कीवी कप्तान ने तेजी से रन बनाते हुए मैच में और टीम की धीमी पारी में जान फूंक दी। NZ का तीसरा विकेट हेजलवुड ने ग्लेन फिलिप्स (18) को आउट कर हासिल किया। दो गेंदों के बाद ही उन्होंने विलियम्सन (85) की पारी पर ब्रेक लगाया। जिमी नीशम ने 7 गेंदों पर नाबाद 13 और टिम साइफर्ट ने 6 गेंद पर नाबाद 8 रन बनाए।
पावरप्ले तक कीवी टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन था।
सुपर-12 से अभी तक इस वर्ल्ड के पावरप्ले में जोश हेजलवुड ने 7 विकेट चटकाए।
गुप्टिल ने 35 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली।
विलियम्सन (85) T20I में उनका ये 14वां और इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक रहा।
विलियम्सन (85) टी-20 WC के फाइनल में किसी भी कप्तान की ये सबसे बड़ी पारी रही।
मिचेल स्टार्क ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 60 रन खर्च किए।
NZ 172/6 किसी भी टी-20 WC के फाइनल का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा।
कुछ इस तरह हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए मिचेल
कुछ इस तरह हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए मिचेल
केन का कैच छोड़ना पड़ा महंगा
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा मौका गंवा दिया। उन्होंने मैक्सवेल की गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का कैच छोड़ दिया। पारी के दौरान 11वें ओवर में विलियम्सन को आउट करने का ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत बड़ा मौका था। ओवर की तीसरी गेंद पर केन का आसान कैच जोश हेजलवुड ने छोड़ दिया, फिर क्या था। दुबई के मैदान पर विलियम्सन नाम का तूफान आ गया। 11वें ओवर में उन्होंने 19 रन बना दिए। इस ओवर के बाद जो भी गेंदबाज उनके सामने आया उन्होंने सबकी अच्छी तरह से धुलाई की। अपनी पारी के दौरान विलियम्सन ने 48 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 177.08 का था।
AUS ने अपनी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि कीवी टीम ने चोटिल डेवॉन कॉनवे की जगह टिम साइफर्ट को मौका दिया है। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं, लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है।
मैच से पहले दुबई में भूकंप
मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर निकल आए। UAE में जो भूकंप के झटके आए, उसकी तीव्रता 2.3 थी। Arab News के अनुसार, साउथ ईरान में रविवार शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसके बाद झटके UAE में भी महसूस किए और दुबई में भी लोगों को भूकंप महसूस हुए।
दोनों टीमें
- NZ- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट।
- AUS- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत से बिना खेले जीता जा सकता था टूर्नामेंट
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले एक रोचक फैक्ट सामने निकलकर आ रहा है। दरअसल, 2007 से 2016 के बीच कुल 6 टी-20 वर्ल्ड खेले गए हैं, 2007 के टूर्नामेंट को छोड़ दिया जाए, तो अभी 2009 से 2016 के बीच जिस भी टीम ने टी-20 WC जीता, उसका नॉकआउट मैचों से पहले भारत के साथ सामना नहीं हुआ था। मतलब साफ है कि, अभी तक टूर्नामेंट के इतिहास में वो टीम विजेता बनी जिसका सामना सेमीफाइनल या फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ नहीं हुआ था।
न्यूजीलैंड के पास दो साल पहले की निराशा दूर करने का मौका
न्यूजीलैंड हाल-फिलहाल ICC टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम के रूप में उभरी है। 2015 से यह टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद कम बाउंड्री के आधार पर ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा था। इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे जेम्स नीशम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेले थे। तब वे हार से इतने निराश थे कि सोचने लगे थे क्रिकेटर न बनता तो अच्छा होता। वे क्रिकेट से संन्यास लेने की भी सोच रहे थे। अब न्यूजीलैंड की टीम और नीशम दोनों के पास उस निराशा को दूर कर अपने लिए खुशी हासिल करने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में मुकाबला
दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में और न्यूजीलैंड गेंदबाजी में मजबूत है। टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर अच्छी बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन यह टूर्नामेंट लो-स्कोरिंग साबित हुआ है और इसमें अच्छी गेंदबाजी जीत के लिए ज्यादा जरूरी रही है।
वर्ल्ड कप के नॉकआउट में न्यूजीलैंड से नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 फॉर्मेट के हेड टु हेड में कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है (देखें ग्राफिक्स)। साथ ही ICC टूर्नामेंट के किसी नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड के ऊपर ऑस्ट्रेलिया का 100% रिकॉर्ड है। ICC इवेंट्स में क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक इन टीमों के बीच चार मैच हुए हैं। सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।
खबरें और भी हैं...