Type Here to Get Search Results !

20 year की लड़की का 77 साल के बुजुर्ग पर आया दिल, बिना मिले ही कर डाला शादी का ऐलान

 20 year की लड़की का 77 साल के बुजुर्ग पर आया दिल, बिना मिले ही कर डाला शादी का ऐलान


एक 20 year की लड़की अपने दादा के उम्र के शख्स को दिल दे बैठी है और अब उससे जल्द से जल्द शादी करना चाहती है. गौर करने वाली बात ये है कि लड़की अब तक अपने प्रेमी से नहीं मिली है, दोनों में केवल online ही बातें हुई हैं. इसकी वजह है दोनों का अलग-अलग देशों में रहना.

  • जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं दोनों
  • डेटिंग साइट पर हुई थी दोनों की मुलाकात
  • 18 महीनों से चल रहा है रिलेशनशिप

London: 'प्यार में उम्र मायने नहीं रखती', इस बात को एक 20 वर्षीय स्टूडेंट ने सही कर दिखाया है. म्यांमार की रहने वाली इस स्टूडेंट को इंग्लैंड (England) के 77 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया है और दोनों जल्दी से जल्दी अपना घर बसना चाहते हैं. खास बात ये है कि अब तक दोनों की आमने-सामने एक बार भी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने केवल ऑनलाइन ही एक-दूसरे को देखा है.

म्यांमार के हालात नहीं दे रहे यात्रा की इजाजत

20 साल की लड़की का 77 साल के बुजुर्ग पर आया दिल, बिना मिले ही कर डाला शादी का ऐलान


'daily star' की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार की जो (Jo) महज 20 साल की हैं, लेकिन इंग्लैंड के बाथ शहर में रहने वाले 77 वर्षीय डेविड (David) को दिल दे बैठी हैं. दोनों को लगता है कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं, इसलिए वे जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं. ‘जो’ अभी पढ़ाई कर रही हैं, जबकि डेविड म्यूजिक प्रोडूसर हैं. बता दें कि म्यांमार में हालात सामान्य नहीं है. इस वजह से डेविड चाहकर भी वहां नहीं जा पा रहे हैं

लड़की को बस इस बात का इंतजार 

जो का कहना है कि वो पासपोर्ट और वीजा का इंतजार कर रही हैं, जैसे ही ये काम पूरा होता है वो डेविड से मिलने जाएंगी और दोनों शादी कर लेंगे. जो और डेविड की मुलाकात करीब 18 महीने पहले एक डेटिंग साइट पर हुई थी, तब से दोनों लगातार एक-दूसरे से बात करते आ रहे हैं. हालांकि, दोनों आमने-सामने एक बार भी नहीं मिल सके हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी कम अजीब नहीं रही. जो किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थीं, जो पढ़ाई में उनकी आर्थिक मदद कर सके और डेविड फ्लर्ट के लिए किसी को तलाश रहे थे.


Profile में UK बताई थी लोकेशन

डेविड ने कहा, 'मैं बस अपने दिल की सुनता हूं. जब दो लोगों में भावनाएं और प्यार हो, तो फिर उसका विश्लेषण क्यों करना? मैं दिल से हमेशा जवां रहा हूं और मेरी कई युवा पार्टनर रही हैं'. जो ने अपने डेटिंग प्रोफाइल में अपनी लोकेशन म्यांमार की बजाये यूके दिखाई थी, ताकि ब्रिटेन के लोगों को आकर्षित कर सकें. उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा केवल इसलिए किया था कि लोग मेरे प्रोफाइल को देखें और डेविड को मैंने खुद से सच्चाई बताई. क्योंकि मेरा दिल साफ है. मैं अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहती, इसलिए चाहती हूं कि कोई पढ़ाई में मेरी आर्थिक सहायता करे. इसी उद्देश्य से मैंने प्रोफाइल बनाया था. हालांकि, डेविड के रूप में मुझे सच्चा प्यार मिल गया है'.      

‘दुनिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता’


डेविड और जो को लगता है कि उम्र के इतने फासले के बावजूद दोनों में एक स्ट्रांग कनेक्शन है, जिसके चलते वो अपनी पूरी जिंदगी साथ बिता पाएंगे. डेविड ने बताया कि जो वीजा मिलते ही इंग्लैंड आ जाएगी और हम शादी कर लेंगे. दुनिया हमारे बारे में क्या सोचती है, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इस प्यार को शादी के रिश्ते में तब्दील करना चाहते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad