Type Here to Get Search Results !

Jio एक दिन में ही पलटा:24 घंटे validity 29 दिन घटाई

 



Jio एक दिन में ही पलटा:24 घंटे के अंदर 1 रुपए वाले plan की validity 29 दिन घटाई, 90MB data भी कम कर दिया

New Delhi

Reliance jio अपना सबसे सस्ता data प्लान लॉन्च करने के बाद 24 घंटे के अंदर ही पलट गया है। एक दिन पहले कंपनी 1 रुपए में 30 दिन validity के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 1 दिन की validity के साथ 10MB डेटा मिल रहा है यानी 29 दिन की वैलिडिटी और 90MB डेटा कम हो गया है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans के तहत लिस्ट किया गया है।

Jio एक दिन में ही पलटा:24 घंटे validity 29 दिन घटाई


पुराने और नए स्क्रीनशॉट से साफ हो रही स्थिति
नए स्क्रीनशॉट में ये साफ पता लग रहा है कि अब इस प्लान में 1 रुपए में एक दिन की validity और 10MB data मिलेगा। इस हिसाब से यूजर को अब पुराने डेटा प्लान की तुलना में डेटा और वैलिडिटी में 90% का नुकसान होगा। Jio का ये एक्शन यूजर्स के लिए सरप्राइज है। अब यूजर को 100MB डेटा के लिए 10 रिचार्ज कराने होंगे। इसके बाद भी वैलिडिटी सिर्फ 10 दिन ही रहेगी।


119 रुपए के plan को रिवाइज्ड किया
कुछ दिनों पहले ही Jio ने अपने सबसे बेसिक डेली data प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Daliy 1.5GB data दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 14 दिनों की validity मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं।

Jio एक दिन में ही पलटा:24 घंटे के अंदर 1 रुपए वाले plan की validity 29 दिन घटाई, 90MB data भी कम कर दिया


1 दिसंबर को महंगे किए थे plan
Airtel और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के बाद Jio ने भी 1 दिसंबर से अपने रीचार्ज plan महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। Jio के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे।

129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB डेटा के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।

खबरें और भी हैं...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad