NSS में बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज को मिला पुरस्कार:प्रिंसिपल ने कहा- कॉलेज के लिए गौरव की बात, हमारे काम को राज्य स्तर पर मिली पहचान
बाड़मेर
प्रिंसिपल का बाड़मेर पहुंचने पर कॉलेज परिसर में स्वागत करता स्टाफ व स्टूडेंट्स।
MBC Girls कॉलेज को राजस्थान NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) में लगातार दूसरी बार प्रथम पुरस्कार मिला है। जयपुर में पुरस्कार मिलने के बाद प्रिंसिपल के बाड़मेर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज स्टाफ व स्टूडेंट्स ने प्रिसिंपल डॉ. हुकमाराम सुथार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. सुथार का कहना है कि मेरे लिए गौरव की बात है कि हमारे कामों को राज्य स्तर पर पहचान के साथ प्रोत्साहन मिला।
बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल को शिक्षा मंत्री सम्मानित करते हुए।
बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल को शिक्षा मंत्री सम्मानित करते हुए।
जयपुर से सम्मान मिलने के बाद बाड़मेर लौटने पर कॉलेज परिसर में कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल का साफा और फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। सुथार राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक हैं। जिले में संचालित सभी एनएसएस इकाइयों का समन्वयन करते हैं। प्रिंसिपल डॉ. सुथार का कहना है कि यह बहुत ही गौरव का विषय है कि 2019-20 का सर्वोच्च संस्थान का पुरस्कार एनएसएस का उच्च शिक्षा द्वारा बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज को दिया गया है। इस कॉलेज के द्वारा एनएसएस के जो सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं उसके कारण लगातार दूसरी बार कॉलेज पुरस्कार मिला है। गौरतलब है कि जयपुर स्थित अंलकार गर्ल्स पीजी कॉलेज में तीन साल पहले आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बेहतरीन कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल को उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री यादव और तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अध्यक्षता की। डॉ. सुथार इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है।
खबरें और भी हैं...