Type Here to Get Search Results !

सुशासन के लिए: अमित शाह आज जम्मू कश्मीर के 20 जिलों का ‘गुड गवर्नेंस इंडेक्स’ करेंगे जारी, ऐसा करने वाला पहला प्रदेश

  

  • Hindi News
  • National
  • Amit Shah Will Release 'Good Governance Index' Of 20 Districts Of Jammu And Kashmir Today, The First State To Do So

 

नई दिल्ली

सुशासन के लिए: अमित शाह आज जम्मू कश्मीर के 20 जिलों का ‘गुड गवर्नेंस इंडेक्स’ करेंगे जारी, ऐसा करने वाला पहला प्रदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को जम्मू कश्मीर के 20 जिलों में गुड गर्वनेंस इंडेक्स जारी करेंगे। ये कदम जम्मू कश्मीर में विकास में पारदर्शिता लाने की मुहिम के तहत किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स प्रभावी बनाने वाला देश का पहला प्रदेश होगा।

जम्मू-कश्मीर जन प्रशासन प्रबंधन और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक सौरभ भगत के अनुसार देश में गुड गर्वनेंस इंडेक्स (जिला सुशासन सूचकांक) के मामले में जम्मू कश्मीर की पहल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल माध्यम से विमोचन करेंगे।

दस बिंदुओं पर आधारित होगा इंडेक्स
जिला गुड गर्वनेंस को प्रभावी बनाने के लिए शनिवार सुबह जम्मू के कन्वेशन सेंटर में होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हिस्सा लेंगे।

सौरभ भगत का कहना है कि प्रदेश के सभी बीस जिलों का जिला सुशासन सूचकांक जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, अपराध समेत दस बिंदुओं पर आधारित है। जिला सुशासन सूचकांक में सभी जिलों की स्थिति को दिखाया जाएगा। निचले पायदान पर रहे जिलो में सुशासन सूचकांक को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad