जालंधर डायोसिस के पूर्व पादरी फ्रैंको मुलक्कल। - फाइल फोटो
Keral के नन रेप case में अदालत ने बिशप फ्रैंक मुलक्कल को बरी कर दिया है। केरल की कोयट्टम कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है। 2018 में पीड़िता ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जालंधर के पूर्व पादरी मुलक्कल ने 2 साल में 14 बार उससे रेप किया था। सुनवाई से पहले कोयट्टम जिला एवं सत्र न्यायालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
जानेमाने पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन
जानेमाने टीवी रिपोर्टर कमाल खान (61) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले खान लंबे समय से टीवी पत्रकारिता में थे। खबर पेश करने का उनका अंदाज देश भर में सराहा जाता था। वे लंबे अरसे से NDTV के लिए लखनऊ में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उनके निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। योगी ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वर्धा में प्राइवेट अस्पताल में मिलीं 11 खोपड़ियां और भ्रूण की हड्डियां, गर्भपात कराया जा रहा था
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के अरवी इलाके में पुलिस ने एक प्राइवेट एबॉर्शन केंद्र का भंडाफोड़ कर अवैध रूप से गर्भपात कराए गए भ्रूणों के एक कब्रिस्तान का पता लगाया है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कैंपस में बने एक पुराने बायोगैस प्लांट में 11 खोपड़ियां और 54 भ्रूण की हड्डियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने गुरुवार को हॉस्पिटल में रेड की और इसके डायरेक्टर और एक अन्य कर्मचारी को अरेस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के फुल मार्केट अप्रूवल पर आज विचार
ड्रग कंट्रोल जरनल ऑफ इंडिया (DCGI) शुक्रवार को भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट की एप्लिकेशन का रिव्यू करेगी। दोनों कंपनियों ने एप्लिकेशन में कोवैक्सिन और covisild के फुल मार्केट अप्रूवल की इजाजत मांगी है। अभी देश में इन वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की ही मंजूरी दी गई है।