नाम के लिए किया काम: bollywood actress Kareena Kapoor से लेकर Katrina Kaif तक, सेलेब्स जिन्होंने movies में किया free में काम
Bollywood सेलेब्स को स्टार इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वो movie के चमकते हुए चेहरे होते हैं। उनकी वजह से movie hit या flof होती हैं। हर फिल्म के लिए ये star प्रोड्यूसर्स से करोड़ों रुपए फीस के तौर पर लेते है। kareena Kapoor से लेकर Katrina Kaif तक, कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने किसी फिल्म या गाने के लिए कोई फीस नहीं ली और free में काम किया है। आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में:-
Actress Kareena Kapoor ने एक नहीं बल्कि दो movies के लिए कोई फीस नहीं चार्ज की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'बिल्लू' के गाने 'मरजानी' और 'दबंग 2' के गाने 'फेवीकोल से' के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
Actress Katrina Kaif ने movie 'Agneepath'में 'चिकनी चमेली' गाना किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी। बता दें free में इस गाने को करने की वजह करण जौहर और उनकी दोस्ती थी।
Shahrukh Khan ने movie 'bhoothnath' में एक छोटा सा रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। इस फिल्म में उनके अलावा Amitabh bacchan और Juhi Chawla ने भी काम किया था।
Actress Priyanka Chopra ने movie 'बिल्लू' में एक गाना किया था, जिसका नाम 'you get me rocking and selling'। बता दें इस गाने के लिए प्रियंका ने कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
Bollywood actress Deepika Padukone actress दी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने अपनी डेब्यू फिल्म 'Om Shanti Om' के लिए कोई फीस नहीं ली थी। उन्होंने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था और free में काम किया था।
Salman Khan का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे है। सलमान ने 'son of sardar' के साथ-साथ 'तीस मार खां' जैसी कई फिल्मों में कैमियो किया है। इन फिल्मों के लिए उन्होंने कोई भी फीस नहीं ली थी।
Bollywood actress Sonam Kapoor , फरहान अख्तर की फिल्म 'bhag Milka bhag' में नजर आई थीं। बता दें इस फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ ग्यारह रुपए लिए थे।
Sonakshi Sinha bollywood की popular actress में से एक हैं। रिपोर्टर्स के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'Boss में 'party all' night' song के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी।
Actor Shahid Kapoor ने movie 'हैदर' के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। यह फिल्म कश्मीर के युवाओं पर बनी है। बता दें शाहिद को इस फिल्म के लिए 'बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवॉर्ड' भी मिल चुका है।
Actress Rani Mukherjee ने bollywood को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के लिए करण जौहर से कोई फीस नहीं ली थी। इसके पीछे की वजह उनकी अच्छी दोस्ती मानी जाती हैं।