Type Here to Get Search Results !

AppLock और Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन

चीन पर फिर हुई डिजिटल स्ट्राइक:AppLock और Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, इनमें आपके कई पसंदीदा ऐप्स भी शामिल


भारत सरकार ने एक बार फिर चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक की है। दरअसल, सरकार ने 54 स्मार्टफोन ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। इन सभी ऐप्स से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा था। बैन किए गए ऐप्स में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर और ऐपलॉक ऐप भी शामिल है। इससे पहले जून 2020 में भारत ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टिकटॉक, वीचैट और हैलो सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।


बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट

सरकार ने जो नए 54 ऐप्स बैन किए हैं उनकी पूरी लिस्ट सामने नहीं है। इन 11 ऐप्स के नामों को खुलासा हुआ।


1. स्वीट सेल्फी HD

2. ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा
3. इक्वलाइजर और बास बूस्टर
4. सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड
5. आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
6. वीवा वीडियो एडिटर
7. टेनसेंट एक्सरिवर
8. ओनमोजी चेस
9. ओनमोजी एरिना
10. ऐपलॉक
11. डुअल स्पेस लाइट


पॉपुलर स्मार्टफोन गेम गरेना फ्री फायर को पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकता है। हालांकि इस मामले में अब तक गेम के डिस्ट्रीब्यूटर गरेना इंटरनेशनल ने कोई कमेंट नहीं किया है।


भारतीय यूजर्स का डेटा कर रहे थे लीक

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर बैन लगाया है। ये सभी ऐप्स चीन और अन्य देशों में भारतीय यूजर्स का डेटा भेज रहे थे। कहा जा रहा है कि ये ऐप्स विदेशी सर्वर पर भारतीय यूजर्स का डेटा लीक कर रहे थे। ऐप्स पर बैन के लिए गूगल के प्ले-स्टोर को आदेश दिया गया है।


300 से ज्यादा चीनी ऐप्स पर लग चुकी है रोक

भारत सरकार ने इसके पहले 29 जून 2020 को चाइनीज ऐप्स बैन किए थे। 29 जून 2020 को पहली डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद 27 जुलाई 2020 को 47, 2 दिसंबर 2020 को 118 और नवंबर 2020 को 43 ऐप्स पर बैन लगाए गए। अब 14 फरवरी 2022 को 54 ऐप्स पर बैन लगाया गया है। प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी ऐप्स पर बैन लगाया है।

:AppLock और Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन


बच्चों के पसंदीदा ऐप्स भी शामिल

आज के जमाने के बच्चों को मोबाइल की लत बुरी तरह से लगी हुई है। बच्चों को फ्री फायर, पबजी जैसे गेम्स खेलने की आदत पड़ चुकी है। ऐसे में अगर इन गैम्स पर बैन लगा तो बच्चों के डेली रूटीन पर बहुत इफेक्ट पड़ेगा। पिछले दो दिनों से फ्री फायर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से गायब है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे भी बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट में होने के कारण रिमूव किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad