Type Here to Get Search Results !

मिसाइलों के बीच एक विवाह ऐसा भी:Ukrainian

 

मिसाइलों के बीच एक विवाह ऐसा भी:Ukrainian में हमले के दौरान लव कपल ने की मैरिज, चर्च के घंटे के साथ बज रहे थे हवाई साइरन



यूक्रेन में रूस के हमले के बाद लगातार भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन इन तस्वीरों के बीच में कुछ लम्हे दिल को भावुक कर देने वाले भी रहे हैं। ऐसा ही एक लम्हा यूक्रेन की राजधानी कीव में गुरुवार को सामने आया। कीव में जब रूस के फाइटर जेट्स बम और मिसाइल गिरा रहे थे, उसी दौरान एक लव कपल ने आपस में शादी कर ली।

सामने आया शादी का वीडियो
यारयाना अरिएवा और उनके पार्टनर स्वियाटोस्लाव फर्सिन ने कीव की सेंट माइकल मोनेस्ट्री में शादी की। इस शादी का वीडियो CNN ने जारी किया है। इस वीडियो में शादी की परंपराओं के दौरान जहां चर्च की घंटियां बज रही हैं, वहीं हवाई हमले के लिए सावधान करने वाले साइरन की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है।

मिसाइलों के बीच एक विवाह ऐसा भी:Ukrainian


बेहद भयावह था शादी के समय साइरन सुनना
अरिएवा ने CNN से कहा, शादी के संस्कार पूरे करते समय कानों में हवाई साइरन की आवाज गूंज रही थी। यह बेहद भयावह लम्हा था। अरिएवा कीव सिटी काउंसिल में डिप्टी के पद पर हैं। उन्होंने कहा, यह मेरी लाइफ का सबसे खुशनुमा पल था। ऐसे समय आप बाहर जाते हैं और आपको यह (साइरन) सुनने को मिलता है।



प्रोटेस्ट के दौरान मुलाकात, लड़ाई के दौरान शादी
लड़ाई के दौरान शादी करने वाली 21 साल की अरिएवा और 24 साल के स्वियाटोस्लाव की पहली मुलाकात भी ऐसे ही अस्त-व्यस्त माहौल में हुई थी। दोनों पहली बार अक्टूबर, 2019 में कीव के सेंटर एरिया में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे। स्वियाटोस्लाव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जब पूछा गया कि लड़ाई के इस माहौल में शादी करने का डिसिजन क्यों लिया, तो इस कपल ने कहा, क्योंकि हमें नहीं पता है कि हमारा फ्यूचर क्या होगा?

पिछले साल ऐलान की थी मैरिज डेट


पुतिन के वॉर शुरू करने ने बदल दिया सबकुछ
अरिएवा ने कहा, हमने शादी भी बेहद खूबसूरत माहौल में करने की प्लानिंग की थी, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के खिलाफ वॉर शुरू करने का ऐलान कर सबकुछ बदल दिया।

'पहले अपने देश के लिए लड़ेंगे, फिर शादी का जश्न मनाएंगे'

अरिएवा ने कहा, हमें जिन लोगों को प्यार करते हैं और जिस जमीन पर रहते हैं, उसकी रक्षा करनी ही होगी। मैं सबकुछ अच्छा होने की आस लगा रही हूं, लेकिन मैं अपने देश की रक्षा के लिए सबकुछ कर सकती हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad