Type Here to Get Search Results !

Political turmoil in Pakistan Imran Sarkar fell in the middle of the night

 

Pakistan में सियासी घमासान LIVE:आधी रात में गिरी Imran Sarkar; PM पद के लिए आज दोपहर 2 बजे तक होगा नामांकन, कल लगेगी नाम पर आखिरी मुहर

ISLAMABAD

Political turmoil in Pakistan LIVE: Imran Sarkar fell in the middle of the night


Pakistan में करीब एक महीन से जारी सियासी घमासान फिलहाल थमता नजर आ रहा है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में Imran Sarkar गिर गई। कुल 174 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट दिया जो बहुमत से 2 ज्यादा है। वोटिंग में इमरान या उनका कोई समर्थक सांसद शामिल नहीं हुआ।

अब नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज दोपहर दो बजे नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। जिसकी 3 बजे जांच की जाएगी। जिसके बाद अगले प्रधानमंत्री के लिए 11 अप्रैल यानी कल दोपहर 2 बजे बैठक शुरू होगी।

Pakistan में सियासी घमासान के बड़े अपडेट्स...

Imran Sarkar जिस सीक्रेट लेटर का जिक्र कर रहे थे, उसे लेकर अब Islamabad हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
Islamabad में सेना तैनात कर दी गई है। देश का कोई भी नेता या अफसर बिना NOC के मुल्क नहीं छोड़ सकेगा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पूर्व स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी दोनों पर कोर्ट की अवमानना का केस चलेगा।
पाक संसद की कार्यवाही के दौरान इमरान बनीगाला के घर में ही। रात में जनरल बाजवा और ISI चीफ जनरल नदीम अंजुम उनसे मिले।
मरियम नवाज ने इमरान पर तंज करते हुए लिखा- Pakistan का बुरा सपना खत्म हुआ। अब पुराने घावों को भरने का वक्त है।
Pakistan के इतिहास में imran Khan  ऐसे पहले PM है जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है।
नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक कर Pakistan से जुड़ी खबरें पड़ सकती हैं...


इमरान का सियासी सफर- कभी इमरजेंसी का सपोर्ट तो कभी राष्ट्रपति को फांसी की मांग
अब Imran का क्या होगा, दोबारा बन पाएंगे PM या राजनीतिक करियर खत्म ?
इन 5 वजहों से इमरान खान से छिनी सत्ता, पाकिस्तान को बदहाल छोड़ गए कैप्टन
नवाज के छोटे भाई शहबाज बनेंगे Pakistan PM; बिलावल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
Imran Khan के करीबी पर सुबह छापेमारी
Imran के करीबियों पर छापेमारी का दौर भी शुरू हो गया है। PTI का आरोप है कि आज सुबह इमरान खान का soical media  देखने वाले अर्सलान खालिद घर छापा मारा गया है।

अर्सलान खालिद को Imran Khan का करीबी माना जाता है। सत्ता बदलते ही सबसे पहले उन्हें ही निशाने पर लिया गया।
अर्सलान खालिद को इमरान खान का करीबी माना जाता है। सत्ता बदलते ही सबसे पहले उन्हें ही निशाने पर लिया गया।
Islamabad में सेना तैनात, बिना NOC मुल्क छोड़ने पर रोक...
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने बड़े भाई नवाज को याद किया और इसे पाकिस्तान के लिए नई सुबह बताया। बिलावल भुट्टो ने मुल्क से कहा- आप सभी को पुराना पाकिस्तान मुबारक हो। ये इमरान के नए पाकिस्तन के वादे पर करारा तंज था। अब शहबाज शरीफ की अगुआई में नई सरकार बनेगी। एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है।​​​​​​


फर्ज नहीं, दोस्ती बड़ी
Supreme court ने ऑर्डर दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हर कीमत पर शनिवार रात 10 बजे तक होनी चाहिए। लेकिन स्पीकर स्पीकर असद कैसर ने इससे इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि मैं Imran को रुसवा होते नहीं देख सकता।

फौज भी एक्टिव
रात में इमरान की आर्मी चीफ बाजवा और ISI चीफ नदीम अंजुम से मुलाकात सिर्फ 10 मिनट बाद Islamabad की सड़कों पर फौज की गाड़ियां गश्त करने लगी थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि सरकार के साथ सेना में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। बाजवा की जगह पूर्व ISI Chief General Faiz Hameed appointed as new Army Chief बनाने की खबरें गर्दिश कर रही थी।

Bhaskar Explainer:क्या PM पद छिनने के बाद इमरान खान को जेल भी जाना पड़ेगा, जानिए कौन बनेगा Pakistan का नया PM?


जेल जाएंगे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर?
Supreme court ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को यह ऑर्डर दिया था कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करानी है। दोनों ही इस्तीफा देकर भाग खड़े हुए। संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर Naseem Akhtar ने कहा- कैसर और कासिम ने इस्तीफा भले ही दे दिया हो, लेकिन Supreme court इन्हें सजा जरूर देगा। उन पर कोर्ट की अवमानना का केस चलेगा। Article 6 के तहत 6 महीने के लिए जेल जाना होगा। ये तभी टल सकता है जब राष्ट्रपति इन्हें माफ कर दें।

Imran को नसीहत: Pakistan के पत्रकारों ने कहा- Bharat की तारीफ में कसीदे पढ़ते हो, अटल जी का भाषण देखो- सीखो लोकतंत्र क्या होता है

आगे क्या संभव
आज विपक्षी दलों के गठबंधन PDM (Pakistan Democratic Front) की बैठक होगी। इसमें तीन मुख्य पार्टियां हैं। नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N), आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और मौलान फजल-उर-रहमान की जमीयते उलेमा इस्लाम (JUI)। शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय है। बिलावल भुट्टो डिप्टी PM बन सकते हैं। मौलाना को खैबर पख्तूनख्वा का CM बनाया जा सकता है। नई सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहेगी। शायद तीन महीने के भीतर। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा या फिर बिखर जाएगा। क्योंकि, हर किसी के अपने हित हैं।

Imran का क्या होगा


ये बड़ा सवाल है। तमाम नेताओं और अफसरों के बिना non-objection certificate (NOC) हासिल किए देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। Imran अब चाहकर भी मुल्क नहीं छोड़ सकते। हालांकि, उनके कई मंत्री और अफसर पहले ही मुल्क छोड़ चुके हैं। Maryam Nawaz ने साफ कर दिया है कि इमरान से हर चीज का हिसाब लिया जाएगा। जरदारी का रुख तो मरियम से भी ज्यादा सख्त है। विपक्ष के नेता ख्वाजा आसिफ ने कहा- इमरान को जेल में रहने की आदत नहीं। मुझे तो उनकी अभी से फिक्र हो रही है।

Imran Khan शनिवार को अपने बनीगाला में मौजूद में घर से बाहर ही नहीं निकले।

खबरें और भी हैं...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad