Kota Road Accident Collision Between Bus And Trailer Five Died In Accident - Kota Road Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में बस और ट्रेलर में भिड़ंत
Goldtrnews [tilok Patel]
Kota में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Kota में सड़क हादसा
Kota-बारां नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। स्लीपर बस ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान ट्रेलर से टकरा कर पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
सीमलिया थाना SSO योगेश कुमार ने बताया कि स्लीपर बस Gujarat के राजकोट से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान सुबह चार बजे Accident हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने कोटा MBS hospital में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस भीषण दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के निवासी नारायण और इटावा भरथना निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। साथ ही दो व्यक्ति अज्ञात हैं, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर Kota ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है।