Type Here to Get Search Results !

Sri Lanka में लड़कियां spa center मैं sex worker काम करने को मजबुरी


Sri Lanka में लड़कियां मजबूरी में sex worker बन रहीं:भाई Army में, पैसे जोड़ने बहन spa centre जाती है, क्योंकि उसे नर्सिंग का कोर्स करना है

Sri Lanka में लड़कियां spa center मैं sex worker काम करने को मजबुरी


Colombo पहलेलेखक: पूनम कौशल

टाइट पेंसिल स्कर्ट, क्रॉप डीप नेक टॉप, फोन में गड़ी नजरें। शीशे के उस पार बैंच पर बैठी ये लड़कियां किसी शोपीस की तरह लग रहीं थीं। आहट होते ही वो सतर्क हो जातीं। तिरछी नजर से आने वाले को पहचानने की कोशिश करतीं कि कहीं वो कोई जान-पहचान का तो नहीं है।

शीशे के इस तरफ नौजवान, अधेड़ और बुजुर्ग उन्हें नजर भरकर देखते और अपनी पसंद की लड़की चुनने के बाद फीस चुकाकर सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर बने बिस्तर जितनी चौड़ाई वाले केबिन नुमा कमरे में चले जाते।

ग्राहक मुस्कुराते हुए लौटते और service देकर आई लड़की फिर शीशे के उस पार बेंच पर जा बैठती। रिसेप्शन पर बैठा मैनेजर जाते हुए कस्टमर से सिर झुकाकर मुस्कुराते हुए पूछता, ‘सर, वाज इट एन हैप्पी एंडिंग’। उधर से जवाब आता है, “यस, आई विल कम अगेन’।

मद्धम रोशनी में शीशे के उस पार सजी-धजी बैठी इन लड़कियों में कोई छात्रा है जो हॉयर एजुकेशन का सपना देखती है, कोई पत्नी है जो पूरे परिवार को पाल रही है तो कोई अकेली मां है जिस पर बच्चों की भूख मिटाने की जिम्मेदारी है।

Sri Lankमौजूदा आर्थिक संकट ने कई ऐसी लड़कियों को sex worker में धकेल दिया है जो पहले नौकरी कर रहीं थीं या उच्च शिक्षा हासिल करने के सपने संजो रही थीं।

बड़ी तादाद में नई लड़कियां प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल
Sri Lanka में प्रॉस्टीट्यूशन कानूनन प्रतिबंधित हैं। राजधानी Colombo में sex worker का कोई खास इलाका नहीं हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि यहां स्पा और मसाज सेंटर्स की आड़ में सेक्स वर्क भी हो रहा है और इसमें बड़ी तादाद में नई उम्र की लड़कियां शामिल हैं।

हमें ये भी पता चला कि पिछले कुछ महीनों में sex worker में शामिल लड़कियों की तादाद बढ़ गई है। इनमें बहुत सी ऐसी हैं जो अपने खराब आर्थिक हालात की वजह से ये काम कर रही हैं।

हमें ये भी पता चला कि पहले sex worker में अधिकतर पेशेवर वेश्याएं होती थीं जो लंबे समय से इस काम में थीं, लेकिन अब अधिकतर नई लड़कियां हैं जो लगातार खराब हो रहे आर्थिक हालात की वजह से इस काम से जुड़ गई हैं।

मां नहीं हैं, पिता बीमार…
21 साल की इशारा बचपन से ही ब्राइट स्टूडेंट थीं। किसी भी युवा की तरह उनका सपना भी एक कामयाब प्रोफेशनल बनने का था, लेकिन अब वो spa centre में sex worker करने को मजबूर है। वो श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से sex worker में पहुंची है। इशारा बमुश्किल बात करने के लिए तैयार हुईं। उनकी मां नहीं हैं और पिता बीमार रहते हैं। भाई Sri Lanka की सेना में है और शादीशुदा है।

इशारा spa centre में काम करने से पहले एक कंपनी में 25 हजार रुपए महीना (पहले करीब 12 हजार भारतीय रुपए, अब करीब 6 हजार भारतीय रुपए) की सैलरी पर नौकरी करतीं थीं, लेकिन corona महामारी और उसके बाद पैदा हुए आर्थिक संकट में उनकी नौकरी छूट गई। बहुत खोजने पर भी जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो वो spa centre में काम करने लगीं।


इशारा बताती हैं, “मेरा भाई Army में है। वो अपने परिवार का ही खर्च नहीं चला पा रहा है। मेरी नौकरी चली गई थी और मेरा पैसा खत्म हो गया था। कहीं भी कोई काम नहीं मिल रहा था। फिर मैंने Google search किया और Colombo में spa centre में नौकरी कर ली।”

इशारा के परिवार में किसी को पता नहीं है कि वो एक स्पा सेंटर में sex worker करती हैं। उन्होंने घर में बता रखा है कि वो पहले की ही तरह नौकरी कर रही हैं। इशारा कहती हैं, “यदि Sri Lanka में आर्थिक हालात खराब ना होते तो मैं कभी इस पेशे में नहीं आती। मेरे सामने बहुत मुश्किल हालात थे और मुझे समझौता करना पड़ा।”

इशारा एक मेडिकल नर्स बनना चाहती हैं और इसके लिए जरूरी प्रतियोगी परीक्षा उन्होंने पास कर ली है। लेकिन उनके पास दाखिले के लिए पैसे नहीं थे।

6 महीने से काम कर रही हूं, लाख रुपए महीना कमाई
वो कहती हैं, “मैं यहां 6 महीने से काम कर रही हूं और हर महीने एक लाख रुपए तक कमा लेती हूं। मुझे उम्मीद है कि जून तक मैं इतने पैसे बचा लूंगी कि nursing course में दाखिला ले सकूं।”

इशारा का boyfriend Bharat में रहता है। वो कहती हैं, “मैं उसे बहुत प्यार करती हूं और उसके साथ एक अच्छी जिंदगी का ख्वाब देखती हूं। मैं बहुत जल्द ये सब छोड़ दूंगी।” जब मैंने उससे पूछा कि क्या boyfriend को उनके इस काम के बारे में जानकारी है तो एक लंबी चुप्पी और आंखों में आंसुओं के साथ उन्होंने जवाब दिया, “नहीं”।

इशारा कहती हैं, “मेरा भाई देश की सेना में हैं, लेकिन उसकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है। बढ़ती महंगाई में वो अपना खर्च ही नहीं चला पा रहा है। मुझे इस बात का दुख है कि भाई के सेना में होते हुए भी मुझे sex worker करना पड़ रहा है।”


Sex worker से जुड़ीं 40 हजार लड़कियां
इशारा जैसी हजारों लड़कियां श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के spa center में सेक्स वर्क कर रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक श्रीलंका में 40 हजार के करीब सेक्स वर्कर हैं जिनमें आधी से अधिक राजधानी Colombo में ही हैं। हालांकि, Sri Lanka में sex worker में लिप्त महिलाओं का कोई ठोस डेटा नहीं है।


यहां spa में काम करने वाले एक मैनेजर के मुताबिक हाल के महीनों में काम मांगने वाली युवतियों की संख्या बढ़ी हैं। इनमें से अधिकतर वो हैं जो पहले नौकरी करके अपना परिवार चला रहीं थीं और अब काम छूटने की वजह से परेशान हैं।

देश के दूर-दराज के इलाकों से नौकरी की तलाश में या शिक्षा हासिल करने राजधानी आने वाली युवतियां भी स्पा सेंटरों में काम कर रही हैं और काम मांगने आई हैं।

24 hour खुले रहते हैं spa centre
ये स्पा सेंटर चौबीस घंटे खुलते हैं और इनमें लड़कियों के रुकने का भी इंतजाम होता है। Ayurvedic ilaaj, वेलनेस सेंटर, स्पा और massage centre के नाम से चल रहे ये सेंटर राजधानी के पॉश इलाकों में स्थित हैं।

26 साल की रीजा ऐसे ही एक स्पा सेंटर में पिछले एक साल से काम कर रही हैं। पहले वो ship बनाने की एक factory में 25 हजार रुपए की सैलरी पर काम करती थीं। रीजा के पति कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में मजदूरी करते हैं और बमुश्किल दस हजार रुपए महीना ही कमा पाते हैं।

कोरोना महामारी के दौरान रीजा के पति का काम छूट गया था और जिस कंपनी में वो नौकरी कर रहीं थीं वहां भी वेतन नहीं मिल रहा था। ​​​​​​​रीजा बताती हैं, “मेरा सात साल का बेटा है। हम किराए के घर में रहते हैं। उसकी स्कूल की फीस जाती है। घर का किराया जाता है।

बचत कोई थी नहीं और अचानक पति-पत्नी दोनों की आमदनी बंद हो गई। मुझे स्पा सेंटर में काम मिल गया और मैं यहां अच्छा कमाने लगी।” ​​​​​​​रीजा के सास-ससुर भी उनके साथ ही रहते हैं। अब पूरा परिवार उनकी कमाई से ही चलता है।

रीजा के परिवार में सभी को यही पता है कि वो एक Srप्स फैक्ट्री में नौकरी करती हैं। ​​​​​​​​​​​​रीजा कहती हैं, “कई तरह के कस्टमर यहां आते हैं। हमें सभी को सर्विस देनी होती है। अधिकतर लोग अच्छे होते हैं और टिप भी देकर जाते हैं, लेकिन कुछ बहुत खराब लोग भी आते हैं।

मैं रोज ये काम छोड़ने का सोचती हूं, लेकिन छोड़ नहीं पा रही हूं।” रीजा को डर है कि अगर उनके घर में इस काम के बारे में पता चला तो क्या होगा।

Sri Lanka में ऐसा कोई काम नहीं, जिसमें इतना कमा पाऊं
​​​​​​​वो कहती हैं, “मैं यहां महीने में 80 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक कमा लेती हूं। अभी श्रीलंका में ऐसा कोई काम नहीं है जहां मैं इतना कमा पाऊं। श्रीलंका आर्थिक तौर पर बर्बाद हो गया है। मुझे ये काम करने का अफसोस तो होता है, लेकिन जब मैं परिवार की जरूरतें पूरी होती देखती हूं तो वो अफसोस भी दूर हो जाता है।”

24 साल की समीरा तलाकशुदा हैं और तीन साल से इस पेशे में हैं। पहले वो एक कंपनी में काम करती थीं। नौकरी छूटने के बाद उन्होंने स्पा सेंटर में काम शुरू किया। ​​​​​​​समीरा का बेटा उनके पति के पास है जिसके खर्च के लिए वो महीने के 25 हजार रुपए पति को देती हैं।

समीरा भी ये काम छोड़ देना चाहती हैं, लेकिन छोड़ नहीं पा रही हैं। समीरा कहती हैं, “अभी ऐसा कोई दूसरा काम नहीं है जहां मैं इतने पैसे कमा पाऊं। मैं पैसे जोड़ रही हूं और एक साल के भीतर ये काम छोड़ दूंगी।”

इशारा, जीना और समीरा जैसी लड़कियों को एक दूसरे से बात करने की इजाजत नहीं होती है। इन स्पा में काम करने वाली लड़कियां कहां से आती हैं और कहां चली जाती हैं इसका पता नहीं चल पाता।

उन्हें एक दूसरे के कांटेक्ट में ना रहने की सख्त हिदायत होती है, लेकिन यहां काम करने वाले एक मैनेजर स्तर के व्यक्ति के मुताबिक इन दिनों बड़ी तादाद में लड़कियां इस तरफ आ रही हैं। वो कहते हैं, “हो सकता है अगले कुछ महीनों में ऐसे स्पा सेंटरों की तादाद और अधिक बढ़ जाए।”

इन स्पा सेंटरों में आने वाले ग्राहकों में सैनिक, पुलिसकर्मी, वकील और डॉक्टर जैसे पेशेवर भी शामिल हैं। यहां अधिकतर लोगों को पता है कि स्पा सेंटरों में सेक्स वर्क होता है, लेकिन इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती।

यहां काम कर रहे लोगों से बात करके अंदाजा लगता है कि स्पा संचालकों के तार श्रीलंका में सत्ता के शीर्ष तक जुड़े हैं।

एक-एक व्यक्ति के दर्जनों स्पा…
एक स्पा सेंटर के मैनेजर बताते हैं, “इन स्पा के पीछे राजनीति से जुड़े लोग हैं। एक-एक व्यक्ति के दर्जन भर स्पा हैं। बहुत संगठित तरीके से ये काम होता है। यही वजह है कि इन स्पा सेंटरों पर कभी रेड नहीं पड़ती।”

यहां काम करने वालों और आने वाले ग्राहकों को ये अच्छी तरह पता है कि ये स्पा उनके लिए सुरक्षित ठिकाना हैं। मैंने एक मैनेजर से पूछा कि क्या कभी रेड पड़ी है तो उसने जवाब दिया, “रेड डालने वाले हमारे कस्टमर हैं और रेड पड़वाने वाले हमारे मालिक। अब इस बारे में आप ज्यादा सवाल न करें तो बेहतर होगा।”

स्पा से निकलते वक्त मुझे पता चल गया था कि बेंच पर बैठी मोबाइल में धंसी वो नजरें कभी अपने बच्चे की तस्वीर देखकर खुश हो रही होती हैं, कभी बॉयफ्रेंड का मैसेज पाकर मुस्कुरा रही होती हैं और कभी अपने पति को दिलासा दे रही होती हैं, “तुम चिंता मत करो, मेरी नौकरी तो है ना…!”

(इस रिपोर्ट में सभी लड़कियों के नाम बदल दिए गए हैं)

श्रीलंका के खराब हालात में सेना का कमांडो जिगोलो बनने को मजबूर हुआ... हमारी सुपर एक्सक्लूसिव खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

भास्कर एक्सप्लेनर: पाकिस्तान के कई शहरों में पेट्रोल खत्म, ATM में पैसे नहीं, जानिए कैसे श्रीलंका की तरह भुखमरी की दहलीज पर पाक

एक्सप्लेनर

शेयर


सुखवीर सिंह का कॉलम: भारत में कभी भी नहीं बन सकते हैं श्रीलंका जैसे हालात

ओपिनियन

शेयर


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ज्ञानवापी में शिवलिंग है या नहीं, सर्वे रिपोर्ट से पता चलेगा; श्रीलंका में हालात बहुत खराब, सिर्फ एक दिन का पेट्रोल बचा

देश

शेयर


श्रीलंका में भास्कर रिपोर्टर: बर्बाद श्रीलंका में भारतीयों को मिल रही है फुल इज्जत, पहले चीनियों को ज्यादा अहमियत दी जाती थी

DB ओरिजिनल

शेयर


भास्कर एक्सप्लेनर: हार्दिक पटेल के जरिए 1.5 करोड़ आबादी को साधेगी BJP, जानिए कैसे कांग्रेस को हो सकता है 70 सीटों पर नुकसान

एक्सप्लेनर

शेयर


वीडियो एक्सक्लूसिव: PM मोदी जिस बर्लिन में हैं, वो हिटलर की राजधानी थी: यहां 180 म्यूजियम और सुरंगों का जाल

DB ओरिजिनल

शेयर


आज का इंफोग्राफिक: भारतीय मूल के सत्या नडेला की सालाना सैलरी है 2,395 करोड़, जानिए दुनिया के टॉप-10 CEO की कमाई

DB ओरिजिनल

शेयर


वीडियो एक्सक्लूसिव: एम्बेसडर की नए अवतार में वापसी; कभी अफसरों से लेकर CM-PM की थी शान की सवारी

DB ओरिजिनल

शेयर


जरूरत की खबर: बिना सेक्स किए शादी के 8 साल बीत गए, नेता पति ने पूछा और कितने दिन करें इंतजार, जानिए कोर्ट का फैसला

DB ओरिजिनल

शेयर


भास्कर इंडेप्थ: सेक्स करने से पहले स्पेन में लड़की का 'हां' बोलना जरूरी, अगर चुप रही या विरोध नहीं किया तो माना जाएगा रेप

DB ओरिजिनल

शेयर


आज की पॉजिटिव खबर: कोरोना में 5 स्टार होटल की नौकरी गई, बिट्टू अब फूड स्टॉल से कर रहे अच्छी कमाई

DB ओरिजिनल

शेयर


आज का इतिहास: 75 साल पहले भारत-पाक बंटवारे का ऐलान हुआ, इसमें शामिल एक शर्त से आजादी के साथ मिली कश्मीर समस्या

DB ओरिजिनल

शेयर


श्रीलंका के खराब हालात में कमांडर बना जिगोलो: मैं मेल सेक्स वर्कर हूं, पैसे लेकर महिलाओं के लिए सर्विस देता हूं, घरवाले मेरे सच से बेखबर

DB ओरिजिनल

शेयर


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के बगावती तेवर: कहा- कुछ नेता कांग्रेस को माओवाद की राह पर ले जाना चाह रहे; योगी को बताया सख्त CM

DB ओरिजिनल

शेयर


भास्कर इंडेप्थ: अंबानी की Jio को चुनौती देने के लिए बेजोस लगाएंगे Vi पर दांव? इस डील से फिर सस्ते हो सकते हैं डेटा टैरिफ

DB ओरिजिनल

शेयर


सिर्फ एक मिनट में: बिजली बिल भूल जाएं, दिल खोल कर चलाएं AC

DB ओरिजिनल

शेयर


आज का इतिहास: तेलंगाना बना था देश का नया राज्य, पांच दशक चले आंदोलन के बाद आंध्र प्रदेश से हुआ था अलग

DB ओरिजिनल

शेयर


गर्मी में सेहत न बिगड़े: इस मौसम में तेज बुखार, सिरदर्द के साथ उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे लोग; जानिए बचने के उपाय

DB ओरिजिनल

शेयर


ब्लैकबोर्ड: बेटी को पीरियड्स आए, किसी हादसे की तरह मैं डर गई क्योंकि उसे प्यार या शादी करने की छूट नहीं थी

DB ओरिजिनल

शेयर


आज की पॉजिटिव खबर: गन्ने के वेस्ट से बने प्रोडक्ट से वेद कर रहे सालाना 200 करोड़ का बिजनेस, निहार दे रहीं 7 हजार लोगों को रोजगार

DB ओरिजिनल

शेयर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad