Laptop Buying Guide: नए लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो जान लें ये जरूरी बातें
आपको केवल movie देखने, normal word formatting हल्के फुल्के office work के लिए leptop लेना है तो आप i3 Processor वाला leptop ले सकते हैं। हालांकि यह leptop थोड़े स्लो होते हैं, जिससे कारण आप इसमें बहुत ज्यादा software का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
आजकल work from home, online Study और editing के लिए भी लैपटॉप बेहद जरूरी डिवाइस हो गया है। इससे normal word formatting से लेकर heavy gaming और video editing तक के काम किए जा सकते हैं। ऐसे में leptop के Specifications और size का आपके Usage पर प्रभाव रहता है। यदि आप भी एक नए leptop को Buying के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको लैपटॉप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे जो आपको नए लैपटॉप के चुनाव में मददगार होने वाली हैं। चलिए जानते हैं।
Processor
Leptop में सबसे जरूरी उसका प्रोसेसर होता है। आपको अपने काम के हिसाब से लैपटॉप के प्रोसेसर का चुनाव करना है। मान लीजिए कि आपको केवल normal word formatting और हल्के फुल्के office work के लिए leptop लेना है तो और i3 Processor वाला लैपटॉप ले सकते हैं। हालांकि यह leptop थोड़े स्लो होते हैं, जिससे कारण आप इसमें बहुत ज्यादा software का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप i3 Processor की जगह i5 Processor वाला leptop ले सकते हैं। इस leptop में आप word formatting के साथ-साथ normal gaming और थोड़ी बहुत editing भी कर सकेंगे। normal use वाले task में इस Processor में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
अब बात करते हैं heavy Gamer और video editing का काम करने वाले users की। इन users को i7 या i9 Processor वाले leptop को Buying के बारे में सोचना चाहिए। यह Processor heavy task के अलावा multitasking भी आसानी से कर लेते हैं। बता दें कि Intel के साथ ही amd के भी कई सारे processor market में उपलब्ध हैं आप कम बजट होने पर इस company के Processor को भी ऑप्शन में रख सकते हैं। amd में आपको कम कीमत में भी अच्छी performance वाले Processor मिल जाते हैं।
storage टाइप
storage का आपके leptop की speed पर काफी असर देखने को मिलता है। कोशिश करें कि HDD की जगह SSD storage वाले लैपटॉप को खरीदें। SSD storage वाले leptop में file open और close करने में कम समय लगता है, साथ ही इन लैपटॉप की read-ride speed भी काफी तेज होती है। हालांकि SSD, HDD storage के मुकाबले कीमत में महंगी होती हैं।
bettery backup
हालांकि अब कम price वाले leptop में भी लंबी bettery life देखने को मिल जाती है। यदि आप office work के लिए leptop ले रहे हैं तो long life bettery वाले leptop का चुनाव करें। इससे आपको बार-बार लैपटॉप को चार्ज नहीं करना पड़ेगा साथ ही आप यात्रा करते हुए भी काम कर करेंगे।
Screen quality
फोन के साथ ही आजकल lepton की Screen quality और ब्राइटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है। कोशिश करें कि आप जो लैपटॉप ले रहे हैं वो कम से कम Full HD plus display support वाला जरूर हो। क्योंकि movie देखने या gaming के दौरान भी 1080P से कम resolution वाले leptop में आपको उतना अच्छा व्यूइंग experience नहीं मिलेगा। ऐसे में new leptop लेते समय आप screen quality को भी दिमाग में रख सकते हैं।
HP 15 CORE i3 6th Gen - (4 GB / 1 TB HDD / Windows 10 Home) 15Q - bu013tu laptop (15.6 inch, Smoke Grey, 2.1 KG
SPECIFICATIONS
Key Features
• Pre - installed Genuine Windows 10 OS
• 15.6 inch HD LED Backlit Widescreen BrightView Display
General
Sales Package Laptop , Battery , Power Adaptor , User Guide , Warranty Documents
Model Number - 15Q - bu013TU
Part Number # ACJ
Series 15
Color Smoke Grey
Type Laptop
Suitable For
2TZ31PA
Travel & Business , Processing & Multitasking