Type Here to Get Search Results !

Rajasthan औसत से ज्यादा बरसा पानी किसानों को सता रही चिंता

 

औसत से ज्यादा बरसा पानी, चौहटन में सबसे ज्यादा बारिश, siwana में मूसलाधार बारिश, किसानों को सता रही चिंता

Barmer

बाड़मेर शहर में बारिश का दौर जारी।

Rajasthan औसत से ज्यादा बरसा पानी किसानों को सता रही चिंता


Barmer के कई इलाकों में हवा के साथ मूसलाधार बारिश तो कई बूंदाबांदी हुई है। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। शहर में दोपहर बाद रुक-रुक बूंदाबादी व हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। गुड़ामालानी, सिणधरी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया है। शाम तक गुड़ामालानी में 34, सिणधरी में 11 व बाड़मेर शहर में 2.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग आगामी 24 घंटों में बारिश होने की संभावना जता रहा है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर मानसून एक्टिव हुआ है और पश्चिमी Rajasthan के कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। सोमवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों में तेज तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है, जिसके बाद फसलें जमींदोज हो गई। किसानों को फसलों का नुकसान भी हुआ है। गुड़ामालानी इलाके में सोमवार शाम करीब 5 बजे तूफानी हवा की रफ्तार के साथ बारिश हुई। जिले में इस बार औसत बारिश से ज्यादा 400 एमएम बारिश हो चुकी है।

Barmer में मंगलवार को सुबह से आसमान मे बादल छाए रहे है। वहीं बादलों ने पहाड़ों को अपने ओट में ले लिया। दोपहर के बाद अचानक आसमान में काली घटाएं छा गई। रुक-रुक कभी हल्की तो तेज बारिश शुरू हो गई। सिवाना, सिणधरी के कई गांवों में बारिश हुई है।

किसानों को सता रही चिंता

Barmer में लगातार हो रही बारिश से किसानों को फसलें खराबें की चिंता सता रही है। सोमवार को गुड़ामालानी में हुई तेज तूफानी हवा के साथ मूसलाधार बारिश से फसलें जमींदोज हो गई। किसानों को फसलों का नुकसान भी हुआ है। जिले के अन्य इलाकों में किसानों को चिंता सता रही है।

आगामी 24 घंटों तक बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग जयपुर ने आगामी 24 घंटों तक को प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। जबकि बुधवार को इन जिलों में सामान्य बारिश की संभावना है। 25 से कोई अलर्ट नहीं है। एक बार मानसून सप्ताहभर के लिए धीमा रहेगा।

खबरें और भी हैं...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad