कृषि कलेक्शन अटके होने के बाद सवालो के घेरे में आया था जोधपुर डिस्कॉम प्रशासन
डिस्कॉम दावा कृषि बिजली इसी माह दिया जाएगा बिजली कनेक्शन 9400
पिछले लम्बे समय से कृषि कलेक्शन अटके होने के बाद सवालो के घेरे में आया था जोधपुर डिस्कॉम प्रशासन
कोरोना के कारण कृषि कलेक्शन देने का काम मांग पत्र जमा होने के बाद भी ठप पड़ा था इसी कारण जोधपुर डिस्कॉम प्रबधंन भी सवालो के घेरे मे आ गया।
अब डिस्कॉम का दावा है किसी प्रकार के सामान की कमी नही है और जुलाई माह मे ही ये है
- कलेक्शन की स्थिति •24888 मांग पत्र 31 मार्च तक जमा हुए थे I
•27675 मांग पत्र कुल अब तक जमा हुए।
•3838 कृषि बिजली जून 2021 तक जारी किए गए है।
- 9400 कृषि विद्युत कनेक्शन जारी करेगा।
सब स्टेशन के फेब्रिकेशन का कार्य जोधपुर बीकानेर बाड़मेर जॉन स्तर पर करवाया जा रहा है। 31 जुलाई तक निस्तारित लक्ष्य को हासिल करने का दावा किया जा रहा है।
यह लक्ष्य है
- जोधपुर जिला में 3000 का लक्ष्य।
- पाली में 500
- सिरोही में 300
- जालौर में 400
- बाड़मेर में 100
- जैसलमेर 600
- बीकानेर 1000
- हनुमानगढ़ 1000
- श्रीगंगानगर 600
- चूरू 1000 कुल 9400