Type Here to Get Search Results !

फसल खराबे से आहत Hindi news

 फसल खराबे से आहत कृषकों को अनुदान राशि स्वीकृत Hindi news

Barmer news

बाड़मेर, 20 सितम्बर जिले के गडरारोड़, रामसर एवं शिव क्षेत्र के प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 2556 कृषकों को कुल 2 करोड़ 61 लाख 39 हजार पांच सौ पिचासी रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के 978 कृषकों को 7519461 रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील गडरारोड़ के 40 कृषकों को 228592 रूपये, रामसर के 11 कृषकों को 81422 रूपये एवं शिव के 45 कृषकों को 368628 रूपयें तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील रामसर के 22 कृषकों को 62084 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है।

 उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के 86 कृषकों को 1152480 रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 286 कृषकों को 3788076 रूपये, गडरारोड़ में 647 कृषकों को 8379188 रूपये एवं रामसर में 379 कृषकों को 3822806 रूपयें तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड में 1 कृषक को 13600 रूपये एवं रामसर में 61 कृषकों को 723248 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है।

अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 29 को

Rajasthan Barmer

बाड़मेर, 20 सितम्बर। अनुकम्पात्मक नियुक्त कर्मचारी जिन्होने 31 मार्च से 31 जुलाई तक टंकण गति परीक्षा हेतु आवेदन जमा कराये है उनकी कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 29 सितम्बर को प्रातः 11 बजे एमबीसी राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की गई है।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नाई ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 28 सितम्बर को  पर अपना नाम सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आईडी/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेशन नहीं दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad