modi-yogi जुगलबंदी: योगी के कंधे पर हाथ रखे दिखे pm, उत्तर प्रदेश राजभवन के गलियारे में रणनीति बनाते दिखे
हम निकल पड़े हैं प्रण करके..
अपना तन-मन अर्पण करके..
जिद है एक सूर्य उगाना है..
अम्बर से ऊँचा जाना है..
एक भारत नया बनाना है!!
लखनऊ इसी के साथ उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर 12:17 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. साथ में दो तस्वीरें भी लगाएं। इसमें उनके साथ prime minister Modi नजर आ रहे हैं. PM Modi CM Yogi के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान Modi और Yogi के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो रही है. दोनों नेताओं के बीच की chemistry भी साफ नजर आ रही है. ऐसा लगता है कि मोदी योगी को कुछ सबक, कुछ सलाह दे रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने modi-yogi पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने लिखा- दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।
Prime minister Narendra Modi दो दिनों से राजभवन में हैं.
Up विधानसभा चुनाव में महज 3 महीने बचे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ इन तस्वीरों को चुनावी मंथन से जोड़ रहे हैं।
DG सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे Modi
लखनऊ में चल रहे अखिल भारतीय DG सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर से लखनऊ पहुंच चुके हैं. रविवार को modi सुबह 9.15 बजे DGP मुख्यालय पहुंचे, जहां केंद्रीय Home Minister Amit Shah ने उनका स्वागत किया. इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के डीजीपी और IGP के साथ आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों पर चर्चा की जा रही है. इसे आज खत्म करना है। शनिवार को प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के भीतर उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए पुलिस अधिकारियों को तैयार रहना चाहिए.
PM Modi शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री इतना लंबा समय Upमें बिता रहे हैं। सम्मेलन में PM Modi के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.
Pm Modi ने साइबर अपराध, नशीले पदार्थों, उग्रवाद, तटीय सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधी मामलों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का आज जन्मदिन है
आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन का जन्मदिन है. सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बधाई देने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। कल यानी 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की महापंचायत भी होने जा रही है. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए भी मोदी ने योगी को सलाह दी होगी.
और भी खबरें हैं...