Type Here to Get Search Results !

Bikaner-Guwahati Express पटरी से उतरी

 

Bikaner-Guwahati Express पटरी से उतरी इतने लोगों की हुई मौत ओर बहुत से लोग घायल बताए जा रहे हैं

Bikaner Guwahati express derailed: बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी।

 

हादसे में फिलहाल 3 लोगों की मौत और 13 लोगों के घायल होने की खबर है और बचाव और राहत कार्य जारी है। यह हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजकर पांच बजे हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है। हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 8134054999 है। लोग इस नंबर पर कॉल कर अपने परिजनों के बारे में पता कर सकते हैं।

[Bikaner-Guwahati Express Bikaner-Guwahati Express[/caption]

हादसे में ट्रेन संख्या 15633 Bikaner-Guwahati Express की 12 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। आसपास के अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोग घायलों को ट्रेन की बोगियों से बाहर निकाल रहे हैं। भारतीय रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। 12 कोच प्रभावित हुए हैं। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंधेरा होने की वजह से यहां जनरेटर भी मंगवाए गए हैं।

4 कोच पटरी से उतर गए हैं। आसपास के इलाके से रेसक्यू ट्रेन को भी भेजा गया है जो लोगों को ऊधर से रेस्क्यू करेगी। इसके अलावा कटिहार से भी एक ट्रेन को भेजा गया है जहां से करीब 4 घंटे यहां पहुंचने में लगते हैं। इस बीच पीएम मोदी ने हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की है। guwahati express bikaner

[Bikaner-Guwahati Express Bikaner-Guwahati Express[/caption]

अपडेट्स...

 

रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है।

दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं।

ट्रेन में 1200 यात्री थे। राजस्थान से 700, पटना से 98, मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 यात्री सवार हुए थे।

NDRF की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना की गई है।

20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 15 को अस्पताल भेजा गया है।

गैस कटर के जरिए डिब्बों में फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad