Type Here to Get Search Results !

India Vs South Africa team 202 रन पर सिमटी


भारत Vs South Africa दूसरा टेस्ट:पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका 35/1; team India 202 रन पर सिमटी, कप्तान राहुल की फिफ्टी

जोहान्सबर्ग


जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा। भारत को मैच की शुरुआत से पहले ही झटका लग गया जब विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके। उनकी जगह पहली बार कप्तानी संभालने वाले KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत को इसका फायदा नहीं मिला और पूरी टीम सिर्फ 202 रन के स्कोर पर सिमट गई। राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए।

भारत Vs South Africa दूसरा टेस्ट:पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका 35/1; team India 202 रन पर सिमटी, कप्तान राहुल की फिफ्टी


जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) नाबाद पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दिन के आखिरी हिस्से में ग्रॉइन की चोट के कारण मैदान से वापस पवेलिटन लौट आए।

​​​​​मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर फेल रहे। मयंक अग्रवाल (26) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और जेन्सन का पहला शिकार बने। चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) के खराब फॉर्म का सिलसिला जारी रहा। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

भारत Vs South Africa दूसरा टेस्ट:पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका 35/1; team India 202 रन पर सिमटी, कप्तान राहुल की फिफ्टी


विहारी को कगिसो रबाडा ने बाउंसर पर शॉर्ट लेग फील्डर के हाथों कैच कराया। उन्हें 9 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाकर भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाया।

ओलिवियर का डबल स्ट्राइक, पुजारा और रहाणे फिर फ्लॉप
24वें ओवर में अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (3 रन) को पॉइंटस पर फील्डिंग कर रहे तेंबा बाउमा के हाथों कैच आउट कराया और चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को गोल्डन डक पर आउट किया। रहाणे का कैच तीसरी स्लिप में कीगन पीटरसन ने पकड़ा।

चेतेश्वर पुजारा ने पिछली 44 पारियों से शतक नहीं लगाया है।


अजिंक्य रहाणे 10वीं बार शून्य पर आउट हुए।


रहाणे ने भी पिछली 24 पारियों से शतक नहीं लगाया है।


रहाणे को आउट करने के साथ ही डेन ओलिवियर ने अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए।


सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले ओलिवियर (1486 गेंद) दूसरे अफ्रीकी गेंदबाज बने। पहले, वर्नन फिलैंडर (1240 गेंद)


बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू पर 50+ स्कोर बनाने वाले केएल राहुल 8वें भारतीय खिलाड़ी बने।


करियर बचाने के लिए पुजारा और रहाणे के पास बस एक पारीः गावस्कर
मैच की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा- दोनों खिलाड़ियों पर पहले से ही काफी दबाव था, लेकिन अब पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद उनपर यह दबाव काफी बढ़ गया है। उनके पास अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए केवल एक पारी बची है। पुजारा और रहाणे का टेस्ट करियर भारत की अगली पारी पर निर्भर करता है।

वांडरर्स में राहुल छठे कप्तान
जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने इस टेस्ट से पहले 5 मैच खेले थे और सभी के टीम के अलग-अलग कप्तान रहे। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं और वो इस मैदान पर भारत की कप्तानी करने वाले छठे खिलाड़ी बने। 1992 में इस मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में भारत की अगुआई मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी। वहीं, 1997 के दौरे पर सचिन तेंदुलकर भारत के कप्तान थे। 2006 में राहुल द्रविड़ और 2013 में एमएस धोनी ने टीम के नेतृत्व किया था। 2018 में विराट कोहली की लीडरशिप में भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट खेला था।

खास बात ये रही कि राहुल से पहले पांचों कप्तानों के अंदर टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। पांच में 2 टेस्ट जीते और 3 ड्रॉ रहे।


मयंक की पारी पर लगा ब्रेक
टीम इंडिया का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मार्को जेन्सन की अंदर आती हुई गेंद पर मयंक विकेट के पीछे काइल वेरेना को अपना आसान का कैच दे बैठे। मयंक अग्रवाल 37 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बने।


इस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान है।

टीम फिजियो के साथ विराट कोहली


पीठ में अकड़न की वजह से कोहली बाहर
टॉस से कुछ ही मिनट पहले इस मैच से विराट कोहली के बाहर होने की खबर सामने आई। उनकी जगह राहुल टॉस के लिए आए। राहुल ने बताया कि कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर को भी पेट खराब होने के चलते इस मैच के प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बनाया गया।


विराट की मस्ती और दर्द की PHOTO स्टोरी:नए साल पर धमाल किया, मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की और फिर दर्द के चलते टीम से बाहर

29 साल का सूखा खत्म करने का मौका
पिछले 29 साल में भारतीय टीम आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया के पास दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है।

जोहान्सबर्ग में चलता है भारत का सिक्का
जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्‍ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि, आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है।

दोनों टीमें-
SA (प्लेइंग-XI): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसेन, तेंबा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

IND (प्लेइंग-XI): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

खबरें और भी हैं...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad