Type Here to Get Search Results !

PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच पंजाब के ADGP समेत


मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच:फिरोजपुर में जहां फंसा था PM का काफिला, वहीं तलब किए गए पंजाब के ADGP समेत आला अफसर

चंडीगढ़

केंद्र सरकार की 3 मेंबर्स की टीम पंजाब पहुंच गई है।

केंद्र सरकार की 3 मेंबर्स की टीम पंजाब पहुंच गई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए तीन मेंबर्स की केंद्रीय कमेटी पंजाब पहुंच गई है। टीम सबसे पहले उसी जगह पहुंची, जहां PM मोदी का काफिला रुका था। इसके बाद टीम BSF के फिरोजपुर कैंप में गई। फिरोजपुर रेंज के DIG इंद्रबीर सिंह और SSP हरमनदीप सिंह हंस को यहीं तलब कर उनसे पूछताछ की गई।

इसके अलावा उस दिन काफिले के आगे जाम वाली जगह पर तैनात रहे पुलिस कर्मचारियों से भी टीम पूछताछ कर रही है। इसके बाद पंजाब सरकार की तरफ से PM सिक्योरिटी का जिम्मा देख रहे ADGP जी. नागेश्वर राव और पंजाब के कार्यकारी DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।


केंद्रीय टीम की पड़ताल में यह बातें शामिल
जहां PM मोदी का काफिला रुका था, वहां जाकर टीम ने देखा कि उस फ्लाईओवर के चारों तरफ किस तरह के हालात थे? प्रदर्शनकारी PM की कार से कितनी दूरी पर थे? इस दौरान वहां कितनी पुलिस तैनात थी? आसपास कौन-कौन से गांव हैं? वहां से बॉर्डर कितनी दूर है? इसके बाद टीम फिरोजपुर के SSP के दफ्तर की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक BSF कैंप में पहुंच गई। जहां पंजाब पुलिस के आला अफसरों से पूछताछ हुई।

प्रदर्शनकारियों ने PM मोदी का काफिला रोका था। तब PM को फ्लाईओवर पर कार में 20 मिनट तक बैठे रहना पड़ा था।


PM का काफिला रोकने के मामले में 150 लोगों पर FIR
इधर, पंजाब सरकार ने PM का काफिला रोकने के आरोप में 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं है। थाना कुलगढ़ी में दर्ज इस मामले में मोगा-फिरोजपुर रोड पर प्यारेआणा फ्लाईओवर पर जाम लगाने वालों को आरोपी बनाया गया है। PM की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बनने के बाद पंजाब सरकार इन्हें जल्द गिरफ्तार कर सकती है। इसको लेकर किसान संगठनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दिल्ली से आई टीम में IB और SPG के आला अफसर
दिल्ली से आई केंद्रीय टीम में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह, सिक्योरिटी सचिव सुधीर कुमार सक्सेना और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के IG एस. सुरेश शामिल हैं। पंजाब में हाल ही में BSF का दायरा 15 से 50 किमी किया गया है। इसे उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पंजाब सरकार की कमेटी ने केंद्र को रिपोर्ट भेजी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र के अलावा पंजाब सरकार ने भी 2 सदस्यों की जांच टीम बनाई है, जिसमें रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और राज्य के गृह सचिव अनुराग वर्मा को शामिल किया गया है। इस जांच की पहली रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है, जिसमें कहा गया है कि पंजाब की स्थिति के बारे में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad