Type Here to Get Search Results !

IPL 2022 LIVE updates:IPL में मोटी रकम मिलने के बाद Pooran की पिज्जा पार्टी

 

IPL 2022 LIVE updates:IPL में मोटी रकम मिलने के बाद Pooran की पिज्जा पार्टी,Maxwell शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे


New Delhi

IPL 2022 के लिए सभी 10 Franchisees ने अपनी टीम बना ली है। BCCI के सूत्रों के अनुसार 15वां सीजन 27 मार्च से शुरू हो सकता है। cricket के इस महासंग्राम का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ जिसमें 204 खिलाड़ी बिके हैं। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम cricket की सबसे बड़ी लीग की पल-पल की जानकारी आपको देते रहेंगे।


आज की अन्य बड़ी खबरें...
IPL में मोटी रकम मिलने के बाद Nicholas Pooran ने दी पिज्जा पार्टी, फिर लगा झटका


West Indies के बल्लेबाज Nicholas Pooran ने IPL की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में बिकने के बाद बायो बबल के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी। 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15,000 रुपए देने पड़ गए। दरअसल, निकोलस पूरन ने अपने smart phone के लिए स्पेयर चार्जर मंगाया था, जिसे उनके पास भेजने के लिए सैनिटाइज किया गया था और पूरन ने अपना फोन चार्ज करने के लिए उसे पॉवर बोर्ड में लगाया तो उससे उन्हें झटका लगा, क्योंकि सैनिटाइज करने पर उसमें नमी रह गई थी और यही कारण कि चार्जर से उन्हें करंट लगा। हालांकि, ये कोई जोर का झटका नहीं था, जिसके लिए किसी भी तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी।


Glen Maxwell IPL के शुरुआती मैच से रहेंगे बाहर

IPL 2022 LIVE updates:IPL में मोटी रकम मिलने के बाद Pooran की पिज्जा पार्टी


Australia cricket team  के Star all rounder Glen Maxwell जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Maxwell

अगले महीने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेलबर्न में शादी करेंगे। अपनी शादी के कारण मैक्सवेल कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण वो IPL 2022 सीजन के शुरुआती मुकाबलों में Royal Challengers Bangalore के साथ नहीं जुड़ेंगे। Maxwell ने मंगलवार 15 फरवरी को खुद इस बात की पुष्टि की है। Maxwell ऑस्ट्रेलिया की वनडे और t20 टीम का अहम हिस्सा हैं।


बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के मिलने से खुश हैं जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि Mumbai Indians p IPL की नीलामी के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम से जोड़ना चाहता था और उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही। बेंगलुरु में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के Chennai and Mumbai  ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स और भारत के जयदेव उनादकट के रूप में बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़े। Mumbai Indians के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए video में कहा, 

देखिए बाए हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है, इसलिए हम बाए हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे।’

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad