Type Here to Get Search Results !

Karnataka के college में कट्टरता:छात्रों ने मुस्लिम लड़की

 


Karnataka के college में कट्टरता:छात्रों ने मुस्लिम लड़की को घेरकर लगाए जय श्रीराम के नारे, जवाब मिला- अल्लाह-हू-अकबर

Karnataka के college में कट्टरता:छात्रों ने मुस्लिम लड़की



Karnataka के college मजहबी अखाड़ा बन गए हैं। मामला कोर्ट में हैं, फैसला भी जल्द ही आ सकता है, लेकिन हिजाब v/s भगवा का यह प्रदर्शन नारेबाजी और पत्थरबाजी तक पहुंच गया है। बानगी देखने मिली मांड्या के PES कॉलेज में, जहां हिजाब पहन कर आई एक मुस्लिम छात्रा को जय श्रीराम के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया।


हालांकि नारे सुनकर तिलमिलाई लड़की खामोश नहीं रही, उसने भी भीड़ के नारों का जवाब अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाकर दिया। उसने एक बार नहीं, कई बार नारे लगाए।


फैसला आने से पहले हुए ये विवाद


  • सोमवार को कुंडापुरा के एक college के बाहर 2 आरोपियों को हथियार सहित पकड़ा गया।
  • एक कॉलेज में तिरंगा फहराने वाले पोल पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया गया।
  • मामला इतना बढ़ चुका कि अब कॉलेज के बाहर पत्थरबाजी भी होने लगी है।


जनवरी में शुरू हुआ था हिजाब को लेकर विवाद
Karnataka में हिजाब विवाद जनवरी को शुरू हुआ था। उडुपी के सरकारी पीयू college में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद कुछ लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। लड़कियों का तर्क है कि हिजाब पहनने की इजाजत न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकार का हनन है।



बैंदूर में हिंदू लड़कों को भगवा शॉल पहनाने का चला कैंपेन
शुक्रवार को कुंडापुर के भंडारकर college के गेट पर 40 लड़कियां हिजाब पहनकर पहुंची थीं, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ जिले के बैंदूर कस्बे में हिंदू लड़कों को स्कूल में एंट्री से पहले जबरन भगवा शॉल पहनाई गई। मामला शासकीय Pre-University College का था, जहां हिंदू संगठनों ने भगवा शॉल कैंपेन शुरू किया।



गेट पर रोकी गईं हिजाब वाली लड़कियां
कुंडापुरा college की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटैंड करने से रोका गया था। मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। इन छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर धरना देना भी शुरू कर दिया था।



विवाद रोकने उठाए ये कदम


विवाद बढ़ता देखकर Karnataka के Bijapur के दो कॉलेज शांतेश्वरा पीयू और जीआरबी कॉलेज में दो दिन की छुट्टी कर दी गई। उडुपी के कॉलेज में हिजाब के साथ छात्राओं को आने की इजाजत दे दी गई थी।


दूसरी तरफ कुंडापुरा के सरकारी पीयू college ने कैम्पस में सोमवार को मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर आने की अनुमति तो दी, लेकिन यह नियम भी लागू किया कि वे अलग क्लास में बैठेंगीं। ये छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर रोज कॉलेज शुरू होने से लेकर खत्म होने तक प्रदर्शन कर रही थीं।


College में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई college के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


3 साल पहले भी हुआ था हिजाब को लेकर विवाद
करीब 3 साल पहले भी हिजाब को लेकर school में विवाद हुआ था। तब फैसला लिया गया था कि कोई हिजाब पहनकर नहीं आएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से students हिजाब पहनकर स्कूल आने लगीं। इसका विरोध करते हुए कुछ students ने भगवा पहनने का फैसला किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad