Type Here to Get Search Results !

Madan Mohan थे लता मंगेशकर के राखी भाई,

 स्वर कोकिला की यादें:Madan Mohan थे लता मंगेशकर के राखी भाई, वादा किया था उनकी हर फिल्म में लता ही गाना गाएंगी, मौत के बाद भी निभाया


स्वर कोकिला की यादें:Madan Mohan थे लता मंगेशकर के राखी भाई, वादा किया था उनकी हर फिल्म में लता ही गाना गाएंगी, मौत के बाद भी निभाया


Madan Mohan लता मंगेशकर के राखी भाई थे और उन्होंने अपनी बहन से वादा किया था कि उनकी हर फिल्म में वे ही गाना गाएंगी। जानिए इस रिश्ते की कहानी, जिसके लिए लता जी को दिया वचन मदन मोहन की मौत के बाद भी निभाया गया। मदन मोहन की मौत के कई सालों बाद उनके संगीत से सजी फिल्म वीर-जारा में भी लता ने ही गाया।



लता मंगेशकर मदन मोहन की पहली फिल्म में गाना नहीं गा सकी थीं। Madan Mohan को इसका हमेशा मलाल रहा।


इस तरह जुड़ा था भाई-बहन का रिश्ता


लता और Madan Mohan के रिश्ते के जुड़ने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। उस दिन रक्षा बंधन था। मदन मोहन इस बात से बेहद दुखी थे कि उनकी पहली फिल्म में लता मंगेशकर कोई गाना नहीं गा सकी थीं। मदन मोहन, लताजी को अपने घर ले आए और एक राखी देते हुए कहा- आज राखी है। इसे मेरी कलाई पर बांध दो।


इसके बाद Madan Mohan ने लता जी को याद दिलाते हुए कहा- जब हम पहली बार मिले थे, तब हमने भाई-बहन का ही गीत गाया था। आज से तुम मेरी छोटी बहन और मैं तुम्हारा मदन भैया। मैं वचन देता हूं, आज से तुम अपने भाई की हर फिल्म में गाओगी।


मरने के बाद भी निभाया गया वादा Madan Mohan


यतीन्द्र नाथ मिश्र की किताब ‘लता सुर गाथा’ में इस वाकये का जिक्र है। लता से किया हुआ वादा Madan Mohan की मौत के बाद भी पूरा किया गया। 14 जुलाई 1975 को मदन मोहन का निधन हो गया था। 2004 में यश चोपड़ा ने फिल्म 'वीर-जारा' में मदन मोहन की धुनों का इस्तेमाल किया, तब फिल्म के सारे गाने लता मंगेशकर ने ही गाए थे और हर बार की तरह भाई-बहन की इस जोड़ी ने कालजयी गीतों की रचना कर दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad