Type Here to Get Search Results !

अश्लील video बनाकर blackmail करते, mobile में

 Modelling के बहाने हनीट्रैप के लिए लड़कियों को तैयार करते:अश्लील video बनाकर blackmail करते, mobile में मिली 20 लड़कियों की चैट

अश्लील video बनाकर blackmail करते, mobile में


Jodhpur की modal के सुसाइड के प्रयास और मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश के मामले में रोज खुलासे सामने आ रहे हैं। Jodhpur पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गैंग में एक या दो नहीं करीब 5 से ज्यादा लोगों के शामिल हैं। इनमें वकील से लेकर रिपोर्टर और ब्यूटीशियन शामिल हैं। सभी ने अपना अलग--अलग काम बांट रखा था।

हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करने से लेकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूल करने के लिए प्लानिंग की जाती थी। अक्षत, दीपाली और एडवोकेट नवीन के अलावा जांच में दो नए नाम आनंद और सोनू सामने आए हैं। इनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपी अक्षत और दीपाली जमानत मिलने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ pornography का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा इनके साथी एडवोकेट नवीन को भी पकड़ा है।

Udaipur में करते थे प्लानिंग
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लोग एक जमीन के मामले में मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने चाहते थे। इसके लिए Jodhpur की मॉडल को मोहरा बनाया था। आनंद शांडिल्य हाई प्रोफाइल लोगों को स्पॉट करता। इसके बाद वकील के जरिए यह तय करते कि कैसे हनीट्रैप किया जाए।


सोनू फंसाता था लड़कियों को, चैट भी मिली
पूरी प्लानिंग Udaipur में होती थी। उदयपुर में ही Jodhpur की modal को फंसाया और उसके अश्लील video बनाए थे। मंत्री को भी हनीट्रैप में फंसाने की साजिश वहीं रची गई। सोनू नाम का युवक models को फंसाने का काम करता था। मॉडल को एक शूट के लिए अच्छे रुपए ऑफर करते। दीपाली इन सभी का मेकओवर करती। पुलिस ने बताया कि mobile से करीब 20 लड़कियों की चैट भी मिली है।

Jodhpur की models की वजह से हुआ खुलासा
मंत्री रामलाल जाट से जमीन के एक काम को लेकर आरोपी दबाव बनाने वाले थे। इसके लिए Jodhpur की एक models को मोहरा बनाया था। model काे इसकी भनक लगते ही वहां से भाग गई और 30 जनवरी को Jodhpur आकर 7 मंजिला hotel से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद पूरी गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


फिर से मुकदमा दर्ज


DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि models के आत्महत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों को बेल मिल गई है। उन पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर अलग से इन्वेस्टिगेशन होगी। mobile में मिले कंटेंट के आधार पर pornography का मामला दर्ज किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad