Type Here to Get Search Results !

Corona से पापा बनने में हो सकती है मुश्किल

 

Corona से पापा बनने में हो सकती है मुश्किल, नई स्टडी के खुलासे ने बढ़ाई पुरुषों की चिंता; जानिए सबकुछ


कोरोना वायरस से उबरने के बाद पोस्ट कोविड बीमारियों की वजह से कई दिक्कतें सामने आती हैं। एक हालिया स्टडी में पता चला है कि covid-19 की वजह से स्पर्म को भी नुकसान पहुंचता है, जो किसी पुरुष की बच्चे पैदा करने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। इस स्टडी की चिंताजनक बात ये है कि कोविड-19 से उबरने के कई महीने बाद भी स्पर्म काउंट घटता नजर आया है।

चलिए जानते हैं कि आखिर कोरोना डालता है पुरुषों के स्पर्म पर क्या असर? क्या इससे प्रभावित होती है बच्चे पैदा करने की क्षमता? क्यों कोरोना होने पर पिता बनने में आ सकती है मुश्किलें?

कोरोना कैसे पहुंचाता है स्पर्म को नुकसान?

Corona से पापा बनने में हो सकती है मुश्किल


हाल ही में बेल्जियम में हुई एक नई स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वायरस पुरुषों के स्पर्म काउंट को घटा सकता है। फर्टिलिटी एंड स्टर्लिटी जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में बेल्जियम के 120 पुरुषों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी औसत उम्र 35 वर्ष थी और कोरोना से उबरे कम से कम एक हफ्ते और औसतन 53 दिन हो चुके थे।

स्टडी में पाया गया कि जिन पुरुषों को कोविड-19 से संक्रमित हुए एक महीने से कम हुआ था, उनका स्पर्म काउंट 37% घट गया था।

जिन पुरुषों को corona संक्रमित हुए एक से दो महीने हुए थे, उनके भी स्पर्म काउंट में 29% कमी देखी गई। जबकि दो महीने बाद स्पर्म काउंट में 6% कमी देखी गई।

इस स्टडी में शामिल पुरुषों में कोरोना की वजह से न केवल उनके स्पर्म काउंट बल्कि स्पर्म मोटिलिटी (शुक्राणु गतिशीलता) पर भी असर पड़ा।

जिन पुरुषों को corona संक्रमित हुए एक महीने से कम हुआ था उनकी स्पर्म मोटिलिटी 60% तक घट गई थी।

इसी तरह जिन पुरुषों को कोविड से संक्रमित हुए एक से दो महीने हुए थे उनकी स्पर्म मोटिलिटी 37% और कोविड इंफेक्शन से उबरे हुए दो महीने बाद भी स्पर्म मोटिलिटी में 28% की कमी देखी गई।

रिसर्चर्स ने माना कि इस बात के पक्के प्रमाण हैं कि कोरोना यौन संबंध के जरिए नहीं फैलता। यानी कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति के सीमन से वायरस नहीं फैलता।

Corona संक्रमित हो चुके व्यक्ति के सीमन में कोरोना की मौजूदगी यानी, वायरस का RNA नहीं पाया गया।

रिसर्चर्स ने कहा कि इस बात के लिए अभी और स्टडी किए जाने की जरूरत है कि क्या कोरोना बच्चे पैदा करने की क्षमता पर दीर्घकालिक असर डाल सकता है या नहीं।

जिन पुरुषों के ब्लड सीरम में कोविड-19 एंडीबाडीज की मात्रा जितनी ज्यादा थी उसका सीधा संबंध शुक्राणुओं के कम फंक्शनिंग से संबंधित था।

यानी स्पर्म के फंक्शन पर असर कोविड के खिलाफ शरीर के इम्यून सिस्टम के रिऐक्शन (एंटीबॉडीज बनने) से पड़ा न कि वायरस की वजह से होने वाले बुखार से।

Covid-19 संक्रमण की गंभीरता से स्पर्म काउंट पर असर नहीं दिखा। यानी कोरोना संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले और जिन्हें हल्के लक्षण थे, दोनों की ही स्पर्म क्वॉलिटी एक जैसी ही थी।


Corona कैसे घटा सकता है पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता?

इस स्टडी में corona संक्रमित पुरुषों के स्पर्म पर प्रभाव को लेकर दो बातें सामने आईं-एक उनका स्पर्म काउंट घटा और दूसरा उनकी स्पर्म मोटिलिटी भी प्रभावित हुई।

यहां तक कि जिन पुरुषों को कोरोना से ठीक हुए दो महीने से भी ज्यादा हो चुके थे, उनके भी स्पर्म पर इसका असर दिखा। पुरुष के पिता बनने में स्पर्म ही सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में कंसीव करने की योजना बना रहे कपल के लिए पुरुष पार्टनर के स्पर्म का स्वस्थ होना सबसे जरूरी है।

इस स्टडी के रिसर्चर्स ने प्रेग्नेंसी की योजना बना रहे कपल्स को सावधान करते हुए कहा, प्रेग्नेंसी की इच्छा रखने वाले कपल्स को चेतावनी दी जानी चाहिए कि कोविड-19 संक्रमण के बाद स्पर्म की गुणवत्ता घट सकती है।

अब आपके लिए ये समझना जरूरी है कि आखिर स्पर्म काउंट और स्पर्म मोटिलिटी पर असर पड़ने से बच्चा पैदा करने की क्षमता कैसे प्रभावित होती है?

क्या होता है स्पर्म काउंट?

पुरुष प्रजनन सिस्टम स्पर्म या शुक्राणु बनाता है जो प्रत्येक अंडकोष के भीतर सीमन नलिकाओं में बनता है। स्पर्म के शीर्ष हिस्से पर डीएनए होता है, जो महिला के अंडे के डीएनए के साथ मिलकर बच्चे का निर्माण करता है।

वैस तो हेल्दी स्पर्म के लिए 6 क्राइटेरिया हैं, लेकिन उनमें से जो दो सबसे अहम हैं, वो हैं स्पर्म काउंट और स्पर्म मोटिलिटी।

स्पर्म काउंट, यानी पुरुष के सीमन (वीर्य) में प्रति मिली लीटर (mL) में स्पर्म की संख्या। एक हेल्दी स्पर्म काउंट तब माना जाता है जब सीमन के प्रति mL में 1.5 करोड़ से 20 करोड़ स्पर्म होते हैं।

अगर किसी पुरुष में प्रति mL 1.5 करोड़ से कम स्पर्म और प्रति इजैक्यूलेशन (वीर्यपात) में 3.9 करोड़ से कम स्पर्म हैं तो वह लो स्पर्म काउंट से पीड़ित है।

खास बात ये है कि भले ही महज एक मिली लीटर सीमन में ही करोड़ों की संख्या में स्पर्म मौजूद होते हैं, लेकिन बच्चा पैदा करने के लिए एक एग से फर्टिलाइज करने के लिए केवल एक ही स्पर्म की जरूरत होती है।

स्पर्म मोटिलिटी क्यों जरूरी?

पिता बनने के लिए पुरुषों में न केवल हेल्दी स्पर्म काउंट जरूरी है बल्कि स्पर्म मोटिलिटी यानी शुक्राणु की गतिशीलता भी उतनी ही जरूरी होती है। स्पर्म मोटिलिटी फीमेल एग तक पहुंचने के लिए स्पर्म के ठीक तरह से मूवमेंट को दिखाता है।

स्पर्म का सबसे महत्वपूर्ण गुण उसके तैरते रहने की क्षमता होती है। स्पर्म तब तक तैरता रहता है जब तक कि वह किसी एग को फर्टिलाइज करने के लिए उसके पास तक नहीं पहुंच जाता।

किसी पुरुष में हेल्दी स्पर्म मोटिलिटी के लिए स्पर्म का कम से कम 25 माइक्रोमीटर प्रति सेकेंड की दर से मूव करना आवश्यक होता है।


अगर स्पर्म 5 माइक्रोमीटर प्रति सेकेंड से कम से मूवमेंट करे तो वह पुरुष लो स्पर्म मोटिलिटी से पीड़ित होता है।

ये स्टडी इस बात को दिखाती है कि कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के स्पर्म पर इसका असर पड़ता है। इतना ही नहीं कोरोना से उबरने के महीनों बाद भी स्पर्म पर असर बरकरार रहता है।

यानी ये स्टडी पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता प्रभावित होने की आशंका की ओर इशारा करती है। ऐसे में इस स्थिति से बचने के लिए पुरुषों को जितना संभव हो खुद को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने और वैक्सीनेशन करवाने की कोशिश करनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad