बालोतरा में corona संक्रमण:एक दिन में 142 positive मरीज, टोटल आंकड़ा 903, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे केस
बालोतरा
बालोतरा उपखंड क्षेत्र मे लगातार corona संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बालोतरा उपखंड क्षेत्र में 142 corona positiveपॉजिटिव केस आए है। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 903 तक पहुंच गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमित
बालोतरा उपखंड के आसपास गांवों में कोरोना संक्रमित बढ़ रहे है। एक तरफ शहरी क्षेत्र में corona को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन गांवों के स्कूल खुले रहने और बालोतरा शहरी क्षेत्र से बच्चे पढने के लिए गांवों में जाते उसको लेकर भी चिंता जताई जा रही है। corona को लेकर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी बेहद सतर्क होकर मॉनेटरिंग कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं... positive केस आए है। जिसके बाद कुल positive का आंकड़ा 903 तक पहुंच गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे corona संक्रमित positives
बालोतरा उपखंड के आसपास गांवों में corona संक्रमित बढ़ रहे है। एक तरफ शहरी क्षेत्र में कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन गांवों के स्कूल खुले रहने और बालोतरा शहरी क्षेत्र से बच्चे पढने के लिए गांवों में जाते उसको लेकर भी चिंता जताई जा रही है। corona को लेकर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी बेहद सतर्क होकर मॉनेटरिंग कर रहे हैं।