बाड़मेर-प्रेमी युगल शादी करने जा रहे थे Gujarat:विवाहिता के पति व रिश्तदारों ने बस से उतारकर किया अपहरण, 8 गिरफ्तार
बाड़मेर
पुलिस ने दो महिलाओं सहित 8 लोगों को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर निवासी युवक दो बच्चों की मां के साथ शादी करने के लिए बस से अहमदाबाद Gujarat जा रहे थे। इस दौरान विवाहिता के पति और उसके रिश्तेदार ने दोनों को बस से उतार कर युवक के साथ मारपीट कर युवक-विवाहिता का अपहरण कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाकर दोनों को छुड़वाया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लंगेरा गांव निवासी राणाराम देवासी 14 जनवरी को जोधपुर जाकर पिपाड़ बेनन सोढ़ा गांव निवासी उषा पुत्री किशनाराम को बाड़मेर लेकर आया। विवाहिता के पीछे उसका पति और उसके परिजन बाड़मेर आ गए। दोनों शादी के लिए 15 जनवरी की रात को निजी ट्रेवल्स से अहमदाबाद गुजरात जा रहे थे। विवाहिता के पति और उसके परिजनों ने बस को रुकवाकर दोनों को नीचे उतार दिया। मारपीट कर दोनों का अपहरण कर लिया।
बस ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी जिले भर में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस ने बायतु के पास इको कार से युवक व विवाहिता का छुड़वाया दिया। कोतवाली एसआई लूणाराम के मुताबिक राणाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर युवक व महिला को छुड़वाया दिया। पुलिस ने विवाहिता के पति, दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
1 वर्ष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी राणाराम देवासी और पीपाड़ निवासी उषा के बीच 1 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फोन पर पहले दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसी प्रेम के चलते दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। उषा पहले से शादीशुदा है। इसके दो बच्चे है 12 साल का लड़का व 9 साल की लड़की है।
यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जोधपुर पीपाड़ निवासी सुजाराम (35) पुत्र कानाराम जाट, जालाराम (30) पुत्र नारायणराम साटिया, उदाराम (28) पुत्र नथाराम, सुरेश (23) पुत्र किशनाराम, जोधपुर भोपालगढ़ निवासी विक्रमसिंह (27) पुत्र गुलाबसिंह, पीपाड़ नानण निवासी सुरेश (33) पुत्र शंकरलाल, जोधपुर नानण निवासी बेबी (35) पत्नी रमेश, जोधपुर कोशाणा निवासी दिलखुश (40) पत्नी राजुराम को गिरफ्तार किया है।