Type Here to Get Search Results !

Mahakala की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु:इंदौर

 

Mahakala की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु:इंदौर समेत कई शहरों में भक्तों से दान में मिली 84 बीघा भूमि, इसे बेचकर उज्जैन में खरीदेंगे नई प्रॉपर्टी

उज्जैन

Mahakala की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु:इंदौर समेत कई शहरों में भक्तों से दान में मिली 84 बीघा भूमि, इसे बेचकर उज्जैन में खरीदेंगे नई प्रॉपर्टी


अब आम आदमी भी Mahakaleshwar मंदिर की जमीन खरीद सकेगा। उज्जैन जिला प्रशासन इसके लिए प्लान तैयार कर रहा है। असल में श्रद्धालु मंदिर को सोना-चांदी और नकदी के अलावा जमीनें भी दान करते हैं। ये जमीनें उज्जैन जिले के अलावा दूसरे जिलों में भी मौजूद हैं। अब जिला प्रशासन इन जमीनों को बेचकर उज्जैन में ही जमीन खरीदेगा। जल्द ही इस मुद्दे को बैठक में रखा जाएगा। Mahakala को प्रदेशभर में 84.132 बीघा जमीन दान स्वरूप मिली है।

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक ये जमीन स्टेट के जमाने से भक्तों ने Mahakala को दान में दी थी। ये जमीनें प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम और मंदसौर जिलों में स्थित हैं। हालांकि ऐसा करने में प्रशासन को कई मुश्किलें भी आएंगी। क्योंकि इनमें से कई जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है। वहीं, कुछ जमीनों पर विवाद के बाद कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ का राजस्व ही नहीं मिलता। ऐसी जमीनों को चिन्हित कर जल्द ही उन्हें बेचकर उज्जैन में नई जमीन खरीदी जाएगी, जिससे इनका उपयोग मंदिर में होने वाले कार्यों के लिए हो सकेगा।

ये जमीनें हैं मंदिर के पास

उज्जैन - 0.627 हेक्टेयर


बामोरा-11.05 हेक्टेयर


नईखेड़ी- 3.030 हेक्टेयर


लेकोड़ा आंजना- 4.860 हेक्टेयर


पिपलोदा सांगोती- 2.700 हेक्टेयर


जलोदिया जागीर-1.230 हेक्टेयर


निमनवासा- 9.040 हेक्टेयर


मंगरोला- 5.220 हेक्टेयर


चिंतामन जवासिया -7.40 हेक्टेयर


देवास के राला मंडल- 10.600 हेक्टेयर


सौंसर- 0.890 हेक्टेयर


कराड़िया- 5.290 हेक्टेयर


रतलाम के पिपलोदा- 9.768 हेक्टेयर


इंदौर के सांवेर- 3.792 हेक्टेयर


राजगढ़ के जीरापुर- 2.841 हेक्टेयर


जमीनों पर मंदिर समिति का ही कब्जा

उज्जैन के चिंतामन और मंगरोला में दान के रूप में आई जमीन के कुछ हिस्सों पर विवाद होने के बाद कोर्ट में केस चल रहा है। अन्य जिलों में भी यही हालात हैं। अच्छी बात ये है कि जमीनों पर कब्जा मंदिर समिति का ही है।

कलेक्टर ने कहा-मंदिर समिति बना रही प्लान

कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अन्य जिलों की जमीनों से मंदिर समिति को राजस्व भी नहीं मिल रहा। उज्जैन को छोड़कर देवास, रतलाम, इंदौर सहित मंदसौर की जमीनों को मंदिर समिति बेचने का प्लान तैयार कर रही है। ताकि इससे मिलने वाले पैसों से उज्जैन में एक बड़ी जमीन खरीदी जा सके। जो मंदिर के अन्य क्रियाकलापों के लिए काम आ सकेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad