RAJASTHAN के बिना अधूरे हैं दुनिया के ये मेगा Projects:अयोध्या में राम मंदिर से लेकर अबू धाबी के हिंदू मंदिर तैयार कर रहे हमारे हुनरबाज
नागौर पहलेलेखक: तिलोक पटेल
RAJASTHAN के पत्थर के साथ ही हुनरबाजों का डंका दुनिया में बज रहा है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण से लेकर अबू धाबी में बन रहे पहले हिंदू मंदिर में यहां के कारीगरों की ओर से तराशा गया पत्थर काम में लिया जा रहा है। दुनिया के ऐसे कई mega projects हैं, जिनकी सुंदरता और मजबूती RAJASTHAN के पत्थरों व कारीगरों की मेहनत का नतीजा है।
सबसे बड़े अजूबों में शामिल अमर प्रेम की निशानी ताजमहल हो या कोलकाता का Victoria memorial सभी में यहां से तराशा गया पत्थर काम में लिया गया है। हाल ही में pm Narendra Modi ने हैदराबाद में स्वामी रामानुजाचार्य की 'Statue of Equality' मंदिर का उद्घाटन किया था। इस मंदिर का फाउंडेशन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के कारीगरों ने तैयार किया गया
RAJASTHAN के पत्थर के साथ ही हुनरबाजों का डंका दुनिया में बज रहा है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण से लेकर अबू धाबी में बन रहे पहले हिंदू मंदिर में यहां के कारीगरों की ओर से तराशा गया पत्थर काम में लिया जा रहा है। दुनिया के ऐसे कई मेगा प्रोजेक्ट हैं, जिनकी सुंदरता और मजबूती RAJASTHAN के पत्थरों व कारीगरों की मेहनत का नतीजा है।
सबसे बड़े अजूबों में शामिल
अमर प्रेम की निशानी ताजमहल हो या कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल सभी में यहां से तराशा गया पत्थर काम में लिया गया है। हाल ही में PM Narendra Modi ने हैदराबाद में स्वामी रामानुजाचार्य की 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' मंदिर का उद्घाटन किया था। इस मंदिर का फाउंडेशन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के कारीगरों ने तैयार किया गया था। इससे कुछ दिन पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में लगे किलेनुमा दरवाजों को देख PM Modi खुद चौंक गए थे। उन्होंने जालोर के कारीगरों की जमकर तारीफ की थी।
ऐसे कई भव्य निर्माण हैं जिन्हें देखकर लोगों की नजरें ठहर जाती हैं। जब इन्हें बनाने की बारी आती है, तो दुनिया RAJASTHAN की तरफ ही निहारती है। सैकड़ों सालों से बड़े-बड़े किलों-महलों का निर्माण करते आ रहे कारीगरों की पीढ़ियां आज भी कारीगरी की विरासत को थामे हुए है, जो कहीं और नहीं है। आज स्पेशल स्टोरी में चर्चा उन प्रोजेक्ट्स की जिन्हें RAJASTHAN के मेहनतकश हाथों ने संवारा है और RAJASTHAN के ही बेशकीमती पत्थर इनकी चमक और शोभा बढ़ा रहे हैं....।