RUDRA: The Age of Darkness:राशी खन्ना ने वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले अजय देवगन के लिए स्पेशल video किया शेयर, बोलीं-हमारे बीच कुछ तो है
actor ajay devgan और राशी खन्ना स्टारर Web series 'RUDRA The Age of Darkness' जल्द ही OTT platform पर रिलीज होने वाली है। अब हाल ही में राशी खन्ना ने वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले अजय देवगन के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल video शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने अजय के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
हमारे बीच कुछ तो है: राशी खन्ना
राशी खन्ना ने video शेयर कर कैप्शन में लिखा, "कहो कि आप क्या चाहते हैं अजय देवगन, हमारे बीच कुछ तो है। happy valentines day rudra।" इस video में राशी कहती हैं, वैलेंटाइन डे आ रहा है रुद्रा तुमने मेरे लिए कुछ स्पेशल प्लान किया है या नहीं? मैंने तो तुम्हारे लिए बहुत कुछ प्लान किया है। क्योंकि जो भी आलिया करती है, वो Rudra के लिए ही तो है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं Rudra और यह तुम कभी गलती से भी भूलना नहीं।"
'Luther' की Hindi remake है 'Rudra'
'Rudra: The Age of Darkness' Hollywood इद्रिस एल्बा की सफल ब्रिटिश वेब सीरीज 'Luther' की Hindi remake है। राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बन रही इस crime thriller web series में अजय-राशी के अलावा ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर और आशीष विद्यार्थी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज से अजय OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज को जल्द ही OTT platform disney plus hotstar पर रिलीज किया जाएगा।