Type Here to Get Search Results !

The Kashmir Files:32 सालों से कश्मीरी पंडितों के हक के लिए लड़ रहे हैं

 The Kashmir Files:32 सालों से कश्मीरी पंडितों के हक के लिए लड़ रहे हैं अनुपम खेर, बोले- कोई ताकत हमें अपने घर जाने से नहीं रोक सकती

The Kashmir Files:32 सालों से कश्मीरी पंडितों के हक के लिए लड़ रहे हैं


फिल्म 'The Kashmir Files' को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। इस फिल्म के लिए अनुपम खेर की खूब सरहाना की जा रही है। अब अनुपम ने सोशल मीडिया के जरिए एक पुराना video share किया है, जिसमें वो पहली बार हिंसा का शिकार हुए कश्मीरी पंडितों से मिले थे। इस वीडियो में वो स्पीच के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के साथ अपना दुख साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम कह रहे हैं कि कोई ताकत उन्हें अपने घर जाने से नहीं रोक सकती है।



अनुपम खेर 32 सालों से कश्मीरी पंडितों के लिए उठा रहे हैं अवाज


अनुपम खेर ने video share करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल 1993, कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के जेनोसाइड (नरसंहार) के बाद दिल्ली में पहली बार इकट्ठे हुए थे। मुझे इस कम्युनिटी के व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। वहां मुझे इस मुद्दे पर बोलने के लिए बुलाया गया था। यहां देखें मेरी स्पीच।


मुझे अपने ही देश में रिफ्यूजी बने हुए लोगों के लिए आवाज उठाते हुए 32 साल हो गए हैं और अब ''The Kashmir Files''। हम लोग बेहद पढ़े-लिखे और आशावादी लोग हैं..हम देखेंगे। यह वीडियो अशोक पंडित ने भेजा है।'


कश्मीरी पंडितों पर बेस्ड है फिल्म 'The Kashmir Files'


''The Kashmir Files'को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों पर बेस्ड है। इस फिल्म में विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी ने जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले किया है। फिल्म के मुताबिक राधिका ने ही स्टूडेंट्स को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ाई करने को मोटिवेट किया था। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटिशियन ने फिल्म की तारीफ की है और सबको इस फिल्म को देखने के लिए कहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad